तावडू, 1० जून (दिनेश कुमार): शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित जय भारत रामलीला मैदान से गुरूवार को कुछ लोगों ने बरगद का पेड उखाड लिया। इस पेड के उखाड लेने से क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने मामले की शिकायत
ुलिस व वन विभाग से की है। वन विभाग के वन रक्षक ने मौके पर पहुंच चालान काटकर कार्रवाई शुरू कर दी थी। जय भारत रामलीला मैदान से जुडे कैलाश नागपाल, गोबिंद मनोचा, कालू चांदना, मोनी मनोचा आदि ने संयुक्त रूप में बताया कि वह लंबे समय से रामलीला कमेटी से जुडे हैं। गुरूवार को कुछ लोगों ने मैदान में लगे बरगद के पेड को उखाड लिया। उन्होंने बताया कि आज के दिन बरगद की पूजा हुई और आज ही बरगद के पेड को उखाडने से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। जिस पर नामजद लोगों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई। वहीं जब इसकी शिकायत उन्होंने वन विभाग से की तो वन रक्षक अमित कुमार ने मौके पर पहुंच इसकी कार्रवाई शुरू कर दी और पेड उखाडने वालों के खिलाफ चालान काट दिया। वहीं शिकायतकर्ताओं का कहना था कि पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो मजबूरन उन्हें ठोस कदम उठाने पडेंगे। जिसका प्रशासन स्वयं जिम्मेवार होगा।
Comments