तावडू, 1० जून (दिनेश कुमार): शहर की नई अनाजमंडी में स्थित शहर थाने में नवनिर्मित कमरों का उद्घाटन गुरूवार को पुलिस कप्तान नरेन्द्र बिजराणिया ने किया। इस अवसर पर उन्होंने थाना परिसर में पौधा रो
ण भी किया। वहीं शहर के गणमान्य लोगों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की। जिला कप्तान ने क्षेत्र के लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि तावडू में बहुत से विकास कार्य जल्द कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आक्सीजन की कमी ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। पेडों से आक्सीजन मिलती है, इसलिए अधिक से अधिक पौधा रोपण करना चाहिए और पौधा रोपण के बाद उनका ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आहवान किया कि तावडू के लोग इतना अधिक पौधा रोपण करें कि पूरे हरियाणा में तावडू का नाम हो जाए। इस अवसर पर उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय नूंह सुधीर तनेजा, उपपुलिस अधीक्षक तावडू सुरेंद्र सिंह, एसडीएम डाक्टर नरेश कुमार, नगरपालिका चेयरपर्सन मनीता गर्ग, चेयरमैन रज्जू सहरावत, नगरपालिका वाईस चेयरमैन करम सिंह, नगरपालिका पूर्व चेयरमैन चौधरी मांगेराम सहरावत, सरपंच नरेन्द्र टोकस, जगदीश चांदना, राजकुमार मित्तल, लीलू प्रधान, नेमचंद बंसल, आनंद अग्रवाल आदि सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
Comments