सिकरावा बाईपास बनने से पलवल से पिनगवां जाने वालों को होगी समय की बचत।

Khoji NCR
2021-06-10 11:01:45

खोजी /राकेश वर्मा पिनगवां ।। सिकरावा के लोगो की लम्बित बाईपास की मांग पूरी होने से ग्रामीणों में खुसी की लहर है ।ग्रामीण मा0 फारूख ने बताया की इस बाईपास की मांग काफी दिनों से चली आ रही थी। जिसे

अब जाकर पूरा किया गया है।उन्होंने कहा कि अब पिनगवां से हथीन पलवल जाने वालों का समय बर्बाद नही होगा।उन्होंने कहा कि बाईपास न होने के कारण वाहनों को गांव से होकर गुजरना पड़ता था जिससे एक्सीडेंट का खतरा बना रहता था ओर जाम लगना तो आम बात थी। अब बाईपास बनने से पिनगवां पलवल की यात्रा सरल और सुगम होगी ।और जाम जेसे हालातों से निजात मिली है।उन्होंने कहा की अभी भी करीब 200 फीट का रोड़ टूटा हुआ है जो वन विभाग के पेड़ों के कारण बचा हुआ है।उन्होंने सरकार से मांग की है उसको भी जल्द से जल्द बनवाया जाय। इस मोंके पर मा0 फारूख,शकील खांन,जुबेर अहमद,मो0 खालिद,नूरमोहमद,फारूख खांन मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News