रामगढ़ थाना पुलिस द्वारा गश्त के दौरान अवैध खनन करने वालों पर कार्यवाही करते हुए एक बिना नंबर का ट्रैक्टर पत्थरों से भरी ट्रॉली सहित जप्त कर चालक को किया गिरफ्तार। रामगढ़ थाने के एएसआई नरें
्र सिंह ने बताया कि 9 जून की एसआई हरप्रसाद पुलिस चौकी के साथ गस्त के लिए रवाना हुआ। रात 8:30 बजे के करीब सोना गढ़ में जीप की लाइट में मानकी की तरफ से बिना नंबर एक ट्रैक्टर मय ट्रोली आता दिखाई दिया उसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को तेज गति से सोनागढ़ गांव के अंदर की ओर ले जाने लगा पुलिस ने निजी वाहन से पीछा किया इस दौरान ट्रैक्टर चालक ने टोली का जैक उठाकर ट्रॉली को खाली करने लगा पुलिस जाब्ते द्वारा ड्राइवर को ट्रैक्टर यथास्थिति में रखने के आदेश दिए । ट्रैक्टर चालक से चोली में भरे पत्थरों का रवाना वगैरा मांगा गया चालक के पास कोई रवाना और कागजात नहीं मिले। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास कोई स्वतंत्र दवा तलाश करने की कोशिश की लेकिन कोई स्वतंत्र गवाह नहीं मिलने पर ट्रैक्टर चालक आलम पुत्र इसराइल खान निवासी माणकी को मार्केट पहाड़ों से अवैध खनन कर 40मन पत्थरों की बिक्री करने के आरोप में धारा 41,42 फॉरेस्ट एक्ट 379 में गिरफ्तार कर और ट्रैक्टर ट्रॉली पत्थरों से भरी हुई को रामगढ़ थाने पर लाकर माल खाना के सुपुर्द किया।
Comments