हथीन/माथुर : सामाजिक समरसता मंच पलवल व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के संयुक्त तत्वाधान में आज संस्कार भारती स्कूल कैलाश नगर, पलवल में कोरोनारोधी टीकाकरण शिविर का आयोजन किया। इस टीकाकरण अ
भियान में कुल 115 लोगों को कोरोना से बचने के लिए कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई। यह जानकारी देते हुए संगठन कार्यकर्ताओं ने बताया कि हमारा संगठन समाज सेवा के अनेक कार्य महामारी के दौरान लगातार कर रहे हैं। इससे पहले भी टीकाकरण शिविर व रक्तदान शिविर लगा चुके हैं। मंच के कार्यकर्ता मास्क, सैनेटाइजर वितरण और प्रशासन के साथ मिलकर जागरूकता अभियान में भी भाग ले चुके हैं। आज का यह टीकाकरण अभियान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ मिलकर लगाया गया। यह टीकाकरण अभियान लाइन पार के इलाके में लगाया गया जहां इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता थी। साथ ही साथ यह वह इलाका है जहां पर लोगों में वैक्सीन को लेकर बहुत भ्रम फैला हुआ है। उन्होंने बताया कि कोरोना से लड़ने में मास्क पहनना, दो गज की दूरी, बार-बार हाथ सैनिटाइज करना तथा टीका लगवाना ही सहायक सिद्ध हो सकता है। यदि टीका नहीं लगवाया तो कोरोना की आशंकित तीसरी लहर का सामना करना बहुत कठिन हो जाएगा। आज के टीकाकरण में 18+ और 45+ वर्ष दोनों तरह के लोगों को टीके लगाए गए। आज के शिविर में दूसरी डोज किसी को भी नहीं लगाई गई। इस शिविर में गणेश दत्त, पुष्पेन्द्र ठाकुर, अनिल जांगड़ा, विनोद सरपंच, राकेश, जितेश कौशिक, जोगेन्द्र, प्रशांत, शिवम, ताराचंद आदि कार्यकर्ताओं ने मुख्य रूप से सहयोग किया।
Comments