भारत ने दुनिया के सभी देशों को छोड़ा पीछे, एक दिन में सर्वाधिक मौतें दर्ज; अमेरिका ने फरवरी में देखा था ये हाल

Khoji NCR
2021-06-10 09:06:17

नई दिल्ली, । बीते 24 घंटों में देश भर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दुनिया भर के देशों की तुलना में सबसे अधिक रहा जिसने अमेरिका व ब्राजील के 24 घंटों में हुई मौतों के आंकड़ों को पार कर दिया। इसस

पहले 12 फरवरी को अमेरिका में 5,444 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी। दरअसल पूर्वी राज्य ने प्राइवेट अस्पतालों या घरों में मरने वाले संक्रमितों का संशोधित आंकड़ा जारी किया जिसके कारण कुल मृतकों की संख्या में बेतहाशा बढ़त दर्ज की गई। बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार कोरोना संक्रमितों की मौत के आंकड़े में सुधार किया जो 9400 थी जबकि पहले यह 5,444 ही बताई गई थी। बिहार में संक्रमितों की मौत के आंकड़ों का हुआ ऑडिट बिहार के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की ओर से बुधवार को जानकारी दी गई कि अब तक मौतों का आंकड़ा सही नहीं बताया गया था। यह पहले 5424 बताया गया था जबकि 7 जून तक का असली आंकड़ा 9375 है। बिहार में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 से हो रही मौतों को लेकर उठे सवालों के बाद राज्य सरकार ने ऑडिट का फैसला लिया। इस काम में दो टीमों को नियुक्त किया गया। टीम द्वारा की गई ऑडिट के नतीजों के अनुसार संक्रमितों की मौत के आंकड़ों में अनियमितता बरती गई। स्वास्थ्य सचिव ने भी इसे लापरवाही बताया और कार्रवाई करने की बात कही गई है। 12 फरवरी को अमेरिका में हुई थीं सर्वाधिक मौतें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार सुबह देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा जारी किया। इसके अनुसार, 24 घंटों में 6 हजार से अधिक संक्रमितों की मौत हो गई। 12 फरवरी को अमेरिका में 5,444 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई थी। इससे पहले भारत में 21 मई को 4,529 मौतें हुई थी जिसने अमेरिका व ब्राजील के 24 घंटों में हुई मौतों के आंकड़ों को पार कर दिया था। 12 जनवरी 2021 को अमेरिका में 4,468 मौतें और ब्राजील में 6 अप्रैल को 4,211संक्रमितों की मौत हुई थी। बता दें कि देश के सबसे अधिक संक्रमित महानगरों मुंबई और नई दिल्ली में फिलहाल कोरोना संक्रमण से सुधार के हालात हैं। बता दें कि महामारी की दूसरी लहर इस बार गांवों तक पहुंच गई जहां स्वास्थ्य व्यवस्था सही नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में 60 दिनों बाद कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 12 लाख से कम हो गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना वायरस की कुल 33,79,261 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 24,27,26,693 हो गया। भारत में अब तक संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,91,83,121 हो गया है। वहीं कुल मौतों की संख्या 3,59,676 हो गई है। अभी देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,67,952 है।

Comments


Upcoming News