एक सप्तराह के भीतर चोरी की दूसरी घटना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु की। चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका : 6-7 जून की दरमियानी रात अज्ञात चोरों द्वारा थाना क्षेत्र के गांव चित्तौड़ा के जंगल
में बिछी ट्यूबवेल एरिया के करीब 14 पोल से बिजली आपूर्ति के तार चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। बीते दिनों भी अखनाका रीगढ़ के जंगल से ट्यूबवेल के 14 खंबो से तार चोरी होने की घटना सामने आई थी। पुलिस ने स्थानीय बिजली वितरण निगम के एसडीओ की शिकायत पर अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। बिजली निगम के एसडीओ लियाकत अली द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया कि गांव चित्तौड़ा में बिजली निगम द्वारा ट्यूबवेल एरिया के लिए तार बिछाई गई थी। इससे किसानों को सिंचाई हेतु बिजली आपूर्ति की जाती है। लेकिन सात जून की सुबह बिजली निगम के कर्मचारियों को जानकारी मिली कि उपरोक्त स्थान पर बिछी बिजली की तार चोरी हो चुकी है। चोरी की घटना के पश्चात मौके पर कर्मचारियों को अपने स्तर पर पड़ताल करने को कहा गया लेकिन कुछ पता नहीं चला। वहीं तार चोरी होने से 30 से अधिक किसानों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। जिससे उनकी खेती पर असर पड़ सकता है। एसडीओ ने बताया कि तार चोरी होने का यह दूसरा मामला है। इससे पहले भी बीते माह को 9 और 30 मई की रात को 14 पोल से तार चोरी हुआ था। उसका मामला थाने में दर्ज है। निगम दोनों मामलों में अपने स्तर पर जांच पड़ताल कर रहा है। उन्होंने बताया कि शिकायत देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया गया है। वहीं जांच अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरी की घटना का सुराग लगाने के लिए टीम गठित कर दी है। जल्द ही चोरी की दोनों घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।
Comments