ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। आसिफ हत्याकांड खेड़ा खलीलपुर मामले में मंगलवार को एक नया मोड़ आया है पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए तेरे आरोपियों में से 4 आरोपों की जांच में निर्दोष बताया है आरोप
महेंद्र,अनूप,संदीप और राजकुमार को डिस्चार्ज रिपोर्ट मंगलवार को अदालत में सौंप दी गई है। बता दें कि आपसी रंजिश में 16 मई को रोजका मेव थाने के गांव खेड़ा खलीलपुर निवासी आसिफ के करीब दो दर्जन लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर पटवारी पुत्र रणवीर ,अडवाणी पुत्र रणवीर भीम पुत्र ब्रह्मम रिषि पुत्र ज्ञानी, सोनू पुत्र ब्रह्मम, कोंटा पुत्र रामकिशन, अनूप पुत्र महेंद्र, बल्ला पुत्र धर्मपाल, नत्थू पुत्र घनश्याम, महेंद्र पुत्र सिंगाराम, कुलदीप पुत्र गंगी निवासी खेड़ा खलीलपुर राजू काला पुत्र राजन उदाका संदीप उदाका के अलावा 20 अन्य लोगों के खिलाफ हत्या अपहरण सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस अब तक 13 आरोपियो की गिरफ्तारी में कर चुकी है। रोजकामेव पुलिस ने 17 मई को अंकित,राजू,संदीप,ललित,अनूप और महेंद्र सहित छह लोगों को सबसे पहले गिरफ्तार किया था पुलिस ने 7 अन्य और आरोपी को भी गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने अदालत को 17 मई को गिरफ्तार किए गए 6 लोगों में से चार अनूप महेंद्र राजकुमार और संदीप जांच में निर्दोष बताते हुए उन्हें डिस्चार्ज रिपोर्ट भेज दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि आसिफ हत्याकांड की जांच एसआईटी टीम कर रही है टीम का इंचार्ज नूह हेड क्वार्टर डीएसपी सुधीर तनेजा को बनाया है जांच टीम ने आसिफ हत्याकांड मामले में अनूप महेंद्र राजकुमार और संदीप को जांच में निर्दोष पाया है। इसलिए उनकी डिस्चार्ज रिपोर्ट अदालत में भेज दी गई है।
Comments