कोविड 19 राहत कार्यक्रम के तहत सहगल फाउंडेशन ने किया सहयोग

Khoji NCR
2021-06-09 11:46:35

जिला प्रशासन को सौंपे 10 आक्सीजन कंस्ट्रेटर 10 लीटर प्रति मिनट आक्सीजन का करेंगे उत्पादन खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह नूंह कोरोना महामारी से निपटने के लिए सहगल फाउंडेशन ने अल- आफिया अस्पताल,

ांडीखेड़ा को 10 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर प्रदान किए, जिसको उपायुक्त शक्ति सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उपायुक्त शक्ति सिंह ने सहगल फाउंडेशन और इंडिया एसोसिएशन ऑफ मिनेसोटा का मदद करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस मुश्किल समय में यह राहत सामग्री अस्पतालों और मरीजों के लिए मददगार साबित होगी। उपायुक्त ने बताया कि यह सारी सामग्री कोविड-19 राहत कार्यक्रम के रूप में सीएमओ सुरेन्द्र यादव अल आफिया सिविल अस्पताल, मांडीखेड़ा, नूंह को सौंपी जाएंगी ताकि यहाँ के स्थानीय निवासियों व महामारी में कार्यरत चिकित्सकों और कर्मचारियों की जिदंगी बचाने में मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि महामारी की भयावह स्थिति के चलते अस्पताल और डॉक्टर चिकित्सा उपकरणों के अभाव से जूझ रहे हैं जिसे देखते हुए सहगल फाउंडेशन ने इंडिया एसोसिएशन ऑफ मिनेसोटा के सहयोग से कोविड महामारी के दौरान नागरिकों का जीवन बचाने में लगे कर्मचारियों के लिए प्रशासन का सहयोग करने का प्रयास किया है। सहगल फाउंडेशन ग्रामीण समुदाय के विकास के लिए पिछले दो दशकों से निरंतर सक्रिय है। सहगल फाउंडेशन अपने सहयोगियों (पार्टनर्स) के साथ मिलकर कोविड महामारी की शुरुआत से ही जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री प्रदान कर रहा है। अब से पहले भी सहगल फाउंडेशन ने अपने पार्टनर्स के सहयोग से नूंह जिले में 15 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, पी पी ई किट्स, सेनिटाइजर, मास्क व ग्लव्स आदि सामग्री की मदद कर चुका है। एस एम सहगल फाउंडेशन जिला प्रशासन के साथ मिलकर कारोना महामारी से बचाव के लिए लोगो को जागरूक करने का कार्य लगातार कर रहा है। नुह जिले के नवनियुक्त उपायुक्त शक्ति सिंह ने आज पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मारुति कंपनी द्वारा गत दिन नलहड मेडिकल कॉलेज को स्वास्थ्य उपकरण दिए गए हैं , बता दें कि मारुति कंपनी द्वारा नलहड मेडिकल कॉलेज में पहला ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहा है जिससे मेवात जिले के लोगों को अब स्वास्थ्य सेवाओं में कोई कमी नहीं रहेगी लोग इसका भरपूर लाभ उठा पाएंगे ,उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठनों द्वारा नुह जिला प्रशासन को कोविड-19 मे भरपूर सहयोग मिल रहा है हम उनके आभारी हैं ।

Comments


Upcoming News