चालीस लाख रुपए की लागत से होगा सड़क निर्माण का कार्य चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- पिछले एक डेढ़ सालों से शहर के मुख्य बाजार क्षतिग्रस्त अवस्था से जूझ रही सड़क निर्माण का कार्य लोक निर्माण विभ
ाग द्वारा शुरू कर दिया गया है। जो कि यह 40 लाख रुपए की लागत से तैयार की जा रही है। आगामी दिनों में यह सड़क बन कर पूर्ण रूप से तैयार हो जाएगी। योजना के मुताबिक इस सड़क का निर्माण कंक्रीट द्वारा होगा। यह सड़क सिंडीकेट बैंक से लेकर पशु अस्पताल तक बनाई जाएगी। शहर के लोगों ने प्रदेश सरकार व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आभार व्यक्त किया है। आपको बताते चलें पिछले लंबे समय से क्षतिग्रस्त अवस्था से जूझ रहे इस सड़क को पिछले वर्ष पौने चार करोड़ रुपए की लागत से बनवाया गया था। जब इसका एक हिस्सा पशु पेट से लेकर सिंडिकेट बैंक तक बनाया गया तो दूसरा हिस्सा शहीदी मीनार से लेकर पशु अस्पताल तक बनाया गया था। बाकी बचे हुए हिस्से को इंटरलॉकिंग टाइल द्वारा बनाया जाना था। लेकिन इस पर शहर के लोगों ने एतराज उठाकर सड़क निर्माण के कार्य को रोक लगवा दी थी। लोक निर्माण विभाग ने बाकी बचे सड़क के हिस्से को दोबारा एस्टीमेट तैयार किया और इस सड़क बनाने की योजना बनाई। योजना के मुताबिक बचा हुआ टुकड़ा सीमेंट का बनाया जाएगा। वहीं शहर के कुछ लोग अग्रसेन गोयल, रामअवतार सिंगला, कमल-सतीश, मुकेश शर्मा, रूपचंद बंसल ने बताया कि काफी लंबे समय से क्षतिग्रस्त अवस्था में जूझ रहे इस सड़क का निर्माण हो रहा है यह हमारे लिए बड़ी खुशी की बात है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने इसे बनवाने में पूरी सहभागिता निभाई है। क्या कहते हैं?लोक निर्माण विभाग के एसडीओ आस मोहम्मद। लोक निर्माण विभाग के एसडीओ आस मोहम्मद का कहना है। क्षतिग्रस्त अवस्था में जूझ रही सड़क के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था 15 से 20 दिनों के अंदर इस सड़क का कार्य पूरा हो जाएगा और यह सड़क का निर्माण 40 लाख रुपए की लागत से तैयार की जाएगी।
Comments