ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूहं। नूहं खण्ड के गांव उजीना में आज बुधवार को उजीना में बालाजी महाराज सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पांच सो मास्क व एक हजार सैनिटाइजर व दो हजार बिस्कुट के पैकेट गरीबों
में वितरण किया गया। उजीना में बालाजी महाराज सेवा ट्रस्ट के संस्थापक डॉ हेमराज कौशिक फौजी ने बताया कि आज हमारे ट्रस्ट के द्वारा मास्क सैनिटाइजर का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने मेवात की आवाम से अपील की है कि अभी तक हमारे जिले में कोरोना का खतरा टला नहीं है। अपने घरों से निकलते समय मुंह पर मास्क जरूर लगाएं भीड़भाड़ वाली जगह पर ना जाएं दो गज की सामाजिक दूरी का पालन जरूर करें। ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कराएं जिससे हमारे शरीर मे इम्यूनिटी प्राप्त होती है। उन्होंने नूहुं जिले की सभी समाजसेवी संस्थाओं से अपील की है कि वह अपने क्षेत्र में इस तरह की पहल कर मास्क व सैनिटाइजर गरीब लोगों तक जरूर पहुंचाएं। इस मौके पर डॉ हेमराज कौशिक फौजी, शेर सिंह, ओमप्रकाश, जगदीश सरपंच, कंवर अरुण सिंह, दीपक, संजय मेंबर, मलखान हलवाई, बिरजू आदि मौजूद रहे
Comments