खोजी/सुभाष कोहली। कालका। कालका में व्यापार मंडल की एक बैठक मेन बाजार में आयोजीत की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से कालका की पूर्व विधायक व भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा लतिका शर्म
ने भाग लिया। लतिका ने कार्यकारणी सदस्यों को नियुक्ति पत्र सौंपे। वहीं दुकानदारों ने उन्हें आ रही दिक्कतों के बारे में अवगत करवाया। कालका के व्यापारी योगेश गोयल ने बताया की हरियाणा व्यापार कल्याण बोर्ड द्वारा जिन व्यापारियों के पास जीएसटी नंम्बर है उनके लिए बीमा दिया गया है, जिसका व्यापारियों को ज़्यादा पता नहीं है। जिसमें दुकान में अगर किसी कारण से आग लग जाती है तो उसमें सरकार द्वारा 20 लाख तक का मुआवज़ा दिया जाएगा व अगर किसी व्यापारी की अपने शहर से बाहर किसी कारण दुर्घटना में मृत्यु होती है तो भी उसमें 5 लाख तक की सरकार द्वारा मदद किए जाने का प्रावधान है। इसके बारे में दुकानदारों को ज्ञान देने की ज़रूरत है साथ ही नगर परिषद के बूथों में व्यापार कर रहे लोगों ने एक मांग पत्र भी सौंपा। सभी व्यापरियों ने नगर निकाय की दुकानों व बूथों का मालिकाना हक देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश सरकार व पूर्व विधायक लतिका शर्मा का आभार जताया। व्यापारियों को संबोधित करते हुए लतिका ने भी मालिकाना हक देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। लतिका शर्मा ने कहा कि वह भाजपा के हरियाणा व्यापार प्रकोष्ठ के चेयरमैन से बात कर उन्हें जल्द ही कालका आमंत्रित करेंगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह सरकार द्वारा दिए गए समय मे मालिकाना हक लेने के लिए पूरी कागजी कार्रवाई पूरी कर आवेदन कर दें। इस दौरान भाजपा मंडलाध्यक्ष भवनजीत सिंह, महामंत्री किशोरी शर्मा, कालका व्यापार मंडल के नव नियुक्त संरक्षक नवल मित्तल, अजय अग्रवाल, चेयरमैन संदीप गर्ग, प्रधान नरेश मंगला, उप प्रधान अनुज जिंदल व कुलभूषण गोयल, महासचिव भारत भूषण मित्तल, आनंद बिष्ट समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
Comments