जरूरतमंद लोगों की भावनाओं के सम्मान के साथ दी जा रही है राशन किट - संजय शर्मा अध्यक्ष

Khoji NCR
2021-06-07 13:52:11

नारनौल एनसीआर हरियाणा अमित यादव नारनौल 7 जून शिक्षक ट्रस्ट नारनौल के तत्वावधान में जरूरतमंद लोगों के लिए राशन किट वितरित की गयी l इस विषय में जानकारी देते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय शर्मा ने

कहा कि कोरोना काल में समाज का हर वर्ग प्रभावित हुआ है l काम काज न होने के कारण माध्यम वर्ग के लोग भी परेशांन हुए हैं l इस राशन वितरण अभियान के शुभम कंछल के सहयोग एकत्र राशन जरूरतमंद लोगों की पहचान कर उनके घर जाकर करवा रहा है ताकि उनकी जरूरतें भी पूरी हो जाये आत्मसम्मान को भी ठेस न लगे l इसके लिए पहले वाहन को रवानगी आज सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने की l उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य समाज को प्रेरणा देते हैं l प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट समाज के लोगों के सहयोग से ऐसे कार्य कर रहा है इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं l अग्रसेन ट्रस्ट के उपाध्यक्ष शुभम कंछल ने कहा कि अपनी नेक कमी में से समाज को कुछ लौटाना हमारी नियति होनी चाहिए l किशन चौधरी ने कहा कि ऐसे अभियान जीवनदान का अकरी करते हैं l इससे समाज के बहुत से लोगों कि जरुरत पूरी होती है l इस राशन वितरण का दायित्व अध्यक्ष संजय शर्मा, डॉ. जितेन्द्र भरद्वाज, नरोतम सोनी और भीम सेन शर्मा संभाल रहे हैं और इसमें बहुत से दान दाताओं का सहयोग मिल रहा है l इन लोगों ने की मदद - ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि अग्रसेन ट्रस्ट एवं शुभम कंछल के सहयोग से आज 61 राशन किट वितरित किये गए जिसमें आटा, चीनी, चावल, चाय, साबुन, दो तरह की मुंग दाल, छोला, राजमा, बिस्कुट पैकेट, मास्क और विभिन मसालों के सात पैकेट रखे गए हैं l इसके लिए ट्रस्ट के सदस्यों ने घर घर जाकर यह सामग्री वितरित की l इसके लिए दान दाता देवकीनंदन गोयल दोखेरा, सुरेश गोयल, हीरा लाल मित्तल, निहाल गुर्जर टहला, आर्यन मित्तल, अमित गुप्ता , अमित शर्मा, मोनिका शर्मा आदि ने आटा से लेकर चायपत्ती तक उपलब्ध करवाकर यह किट बनाने में सहयोग किया l इस अभियान में मुख्य रूप से नितिन चौधरी, डॉ, जितेन्द्र भरद्वाज, नरोतम सोनी, भीमसेन शर्मा, हन्नू गर्ग, तुषार मित्तल, हीरा लाल मित्तल, सुरेश गोयल करोता वाले प्रवीण संघी, मुकेश मामचंद मित्तल, ओमप्रकाश तायल, रजत तायल आदि ने सहयोग किया .

Comments


Upcoming News