दो दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ - मुस्ताक सहित 13 लोगों के खिलाफ एक करोड़ 82 लाख रुपये का गबन व धोखाधडी का दिसम्बर में मामला दर्ज हुआ था - मेवात की इकोनॉमिक सेल टीम ने किया गिरफ्तार - कॉपरेटिव
ैक के जनरज मैनेजर की शिकायत पर पुन्हाना पुलिस ने किया था मामला दर्ज। पुन्हाना, कृष्ण आर्य पुन्हाना से पूर्व विधायक एवं तत्कालीन वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहीस खान के भाई व बर्खास्त बैक मैनेजर मुस्ताक को पौने दो करोड़ बैंक गबन के आरोप में मेवात की इकोनॉमिक सेल टीम ने गिरफ्तार कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुन्हाना पुलिस ने कॉपरेटिव बैक के जनरज मैनेजर की शिकायत पर मुस्ताक सहित 13 लोगों के खिलाफ एक करोड़ 82 लाख रुपये का गबन व धोखाधडी का दिसम्बर 2020 में मामला दर्ज किया था। तभी से पुलिस को आरोपी की तलाश थी। जमालगढ़ कॉपरेटिव बैंक के सैक्ट्री कम मैनेजर मुस्ताक ने 12 लोगों के खाते में गलत तरीके से करीब एक करोड़ 82 लाख की राशी डाली थी। पुन्हाना के डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि कॉपरेटिव बैंक के जनरल मैनेजर रामबीर यादव ने लिखित शिकायत में बताया कि मुस्ताक अहमद पुत्र अजमत खां कॉपेटिव बैंक की जमालगढ गांव की शाखा में बतौर मैनेजर के पद पर कार्यरत था। इस दौरान मुस्ताक ने साकीर पुत्र नकलू के खाते में पांच लाख, शैहरूना पत्नी इरफान के खाते में एक लाख 49 हजार, मुस्तफ पुत्र मुस्ताक अहमद के खाते में 49 हजार, मुस्ताक पुत्र अजमत के खाते में 50 हजार, इसराईल पुत्र अजमत खां के खाते में 49 हजार, आसुबी के खाते में 49 हजार, इरफान पुत्र सबदल के खाते में 49 हजार, कासम पुत्र रशीद के खाते में 5 लाख 5 हजार 200 रूपये, मियाजु पुत्र इसा तीन लाख, मंजूर अहमद 49 हजार, कहकसा पत्नी मोइन खान 49 हजार तथा मेहरम निशा के के खाते में एक लाख 47 रूपये सहित करीब एक करोड 81 लाख 70 हजार 747 रूपये मिलीभगत कर उनके खातों में डाल दिए। जिसके बाद बैंक का आडिट कराया गया। आॅडित के दौरान मुस्ताक ने कोई कागजात पैश नहीं किए। आडिट में मुस्ताक द्वारा एक करोड 82 लाख रुपये की सरकारी राशि का गबन व धोखाधडी पाई गई थी। --------------------------------------------- कॉपरेटिव बैंक के जनरल मैनेजर की शिकायत पर कॉपरेटिव बैंक की जमालगढ शाखा के पूर्व मैनेजर मुस्ताक सहित 13 लोगों के खिलाफ सरकारी राशि का गबन व धोखाधडी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, आरोपी मुस्ताक पुत्र अजमत निवासी नीमखेड़ा को गिरफ्तार कर दो दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफतार कर लिया जाऐगा।
Comments