डालसा द्वारा जरूरतमंद दिव्यांगजनों को राशन वितरण किया

Khoji NCR
2021-06-07 13:48:15

ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। आज नुह डालसा द्वारा जरूरतमंद दिव्यांगजनों को राशन वितरण किया गया। परियोजना विस्तार सहयोगी श्री राजकुमार जी ने बताया की यह राशन किट मास्क फूड फॉर द हंगर फाउंडेशन

दिल्ली के साथ डालसा द्वारा वितरण किया गया। अभी 10 जरूरतमंद दिव्यांग परिवारों को राशन वितरण किया गया है। जरूरत के हिसाब से संस्था द्वारा दिव्यांग जनों को राशन वितरण किया जाएगा। इस मौके पर डालडा से नीरज वह सोनू वर्मा ने दिव्यांग जनों के घर घर जाकर राशन वितरण किया। सीजीएम प्रतीक जैन ने बताया कि आगे भी ऐसे मौको पर जरूरत मन्दो को राशन वितरण किया जायेगा ।वही दिव्यांगजनों ने पहल का स्वागत करते हुए कहा कि कोरोना महामारी में उनके सामने रोजी-रोटी चलाने की बहुत गंभीर समस्या थी परंतु संस्था द्वारा किए गए सहयोग से उन्हें बहुत राहत मिली है। राशन किट में 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, 1 किलो दाल, 1 किलो चीनी, 2 मास्क, मसाले, चाय पत्ती, साबुन, बिस्किट, दूध, एवं सोयाबीन सम्मिलित हैं। राशन वितरण की शुरुआत डालसा से नीरज जी एवं सोनू वर्मा द्वारा की गई राशन वितरण के दौरान सामाजिक दूरी का ध्यान रखा गया और दिव्यांगजनों से कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अपील की गई और उन्हें कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया गया।

Comments


Upcoming News