कोविड और जिले के आधारभूत सुविधाओं से जुड़े प्रोजेक्ट का किया रिव्यू* *कोरोना की तीसरी लहर के लिए स्वास्थ्य विभाग को किया अलर्ट* नूंह 07 जून ( ) जिला उपायुक्त शक्ति सिंह ने कार्यभार संभालने के पह
ले ही दिन कई विभागों की एक रिव्यू मीटिंग ली। जिसमें उन्होंने लंबे वक्त से लंबित प्रोजेक्ट और कोविड-19 के रोकथाम को लेकर समीक्षा की। जिला उपायुक्त का बैठक का सबसे पहला मुद्दा कोरोना रहा। जिला उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अब तक किए गए कार्यों की सराहना की साथ ही कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार रहने को भी कहा। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर में हमें किन चीजों की जरूरत होगी उसकी पहले से ही लिस्ट बनाकर रखी जाए । ताकि जरूरत पड़ने पर आपातकालीन स्थिति में हम स्थिति को नियंत्रित कर सके। इसके अलावा ऑक्सीजन की उपलब्धता कैसे गांव स्तर तक पहुंचे इसके लिए भी उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश दिए। जिले में आधारभूत संरचना को तैयार करने को लेकर जो भी कार्य चल रहे हैं या लंबित पड़े हैं उनका भी रिव्यू किया। इसके साथ ही उन्होंने उपमंडल स्तर पर सभी एसडीएम से उन सभी प्रोजेक्ट पर चर्चा भी की और जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। जिला उपायुक्त में इसके साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार की चल रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी समीक्षा की और अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य यही रहना चाहिए कि गांव के अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सके। इस मौके पर सीईओ जिला परिषद महावीर प्रसाद, डिप्टी सीईओ गजेन्द्र सिंह, एसडीएम नूंह संजीव कुमार, एसडीएम तावडू डा. नरेश, एसडीएम पुन्हाना रणवीर सिंह, एसडीएम फिरोजपुर- झिरका रीगन कुमार, सचिव आरटीए जीएम रोडवेज़ प्रदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Comments