देवर से अवैध संबंधों के शक में पति ने भाइयों के साथ मिलकर चाकू मारकर कर दी पत्नी की हत्या,रचा था लूट का झूठा षड्यंत्र।

Khoji NCR
2021-06-07 13:46:05

नूह सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने वारदात का किया खुलासा हत्यारोपी पति व उसके भाई गिरफ्तार। खोजी एनसीआर साहून खांन नूंह नूह जिला के सिटी थाना तावडू वार्ड नंबर 01 में दिनांक 5 जून

को रात के समय अपनी ही पत्नी के देवर के साथ अवैध संबंधों के शक में चाकू मारकर पत्नी की हत्या कर लूट का ड्रामा रचा कर खुद शहीद हसन खां मेवाती कॉलेज नल्हड़ में एडमिट होने वाले योजनाबद्ध तरीके से विवाहिता नजमा की हत्या में शातिर पति में उसके देवरो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। मिली जानकारी के अनुसार खास जानकारी देते हुए नूह सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि दिनांक 5 जून की रात सूचना प्राप्त हुई कि वार्ड नं०1 नूह मैं एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर उसके पति को बुरी तरह घायल कर दिया गया है।पुलिस मौके पर पहुची मामले की गहनता से छानबीन में जुट गई ससुराल पक्ष के लोग पुलिस को गुमराह कर लूट का मामला बना रहे थे। इसी दौरान मृतिका के पिता फारुख निवासी मलाई को बुलाया गया उन्होंने पति देवर सास-ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करा दिया। मामले की गहनता से छानबीन करते हुए थाना प्रभारी सिटी नूह इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में पुलिस ने आज महिला के पति समेत उसके देवरो को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान पता चला है कि 6 जून की रात नजमा के पति जाहिद ने अपने भाई शाहिद व खालिद के साथ चुन्नी से गला बांधकर चाकू मारकर मृतका नजमा की हत्या कर खुद पति घायल होकर पुलिस को गुमराह करने का काम किया है। पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए तत्परता दिखाते हुए इस मामले से जुड़े तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है हत्या में प्रयुक्त चाकू व अन्य सामान भी बरामद किया जाएगा। वहीं शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया मृतिका महिला के पति जाहिद द्वारा पुलिस को गुमराह करने की नियत से चालबाज तरीके से अपने आप को निर्दोष साबित करने के लिए महिला से मारपीट में हत्या कर गहने निकाल कर घर में ही गड्ढे में दबा दिए गए थे पुलिस ने जब गहनता से आरोपी महिला के पति जाहिद से पूछताछ की तो पुलिस द्वारा पहले ही दिन गहनों की बरामदगी कर ली गई थी। वही इस मामले में अभी सास ससुर देवरानी की गिरफ्तारी बाकी है उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार शुदा आरोपी पति जाहिद व उसके भाई शाहिद खालिद को माननीय अदालत के समक्ष पेश कर पुलिस द्वारा रिमांड पर लिया गया है आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त सामान के साथ अन्य पूछताछ की जाएगी।

Comments


Upcoming News