अतिरिक्त मुख्य सचिव राजा शेखर वुंडरु ने आज निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में ली अधिकारियों की बैठक

Khoji NCR
2021-06-07 10:37:34

नारनौल 7 जून। कोरियावास गांव में 80.53 एकड़ में बन रहा मेडिकल कॉलेज आने वाले समय में हरियाणा का गौरव कहलाएगा। इसकी लोकेशन और डिजाइन बेहतरीन है। राज्य सरकार इस कॉलेज को प्राथमिकता के तौर पर जल्द स

जल्द बनवाना चाहती है। निर्माणाधीन कंपनी के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मेडिकल कॉलेज का भवन जल्द से जल्द तैयार हो। यह बात अतिरिक्त मुख्य सचिव राजा शेखर वुंडरु ने आज निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में अधिकारियों की बैठक में कहीं। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि यह राज्य का बहुत ही महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। निर्माणाधीन कंपनी के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि वे इसका निर्माण जल्द से जल्द पूरा करवाएं। कोविड-19 के कारण कार्य में रुकावट आई है लेकिन अब इस काम को अतिरिक्त मानव संसाधन लगाकर पूरा करवाया जाए। उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ जिला में एक साथ कई राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण हो रहा है। इस हिसाब से यह मेडिकल कॉलेज सबसे बेहतरीन लोकेशन पर बन रहा है। उन्होंने बताया कि यह मेडिकल कॉलेज एक विशाल संस्था के रूप में विकसित होगा। इसमें प्रथम चरण में 150 एमबीबीएस की सीटें प्रतिवर्ष के लिए निर्धारित कि गई हैं। 710 बैड का अस्पताल जिसमें 650 बैड एमबीबीएस एवं 60 बैड पीजी के लिए होंगे। मेडिकल कालेज, प्रशासनिक भवन जिसमें 600 विद्यार्थियों की क्षमता का परीक्षा भवन, 314 कमरों का लड़कियों का हॉस्टल, 320 कमरों का लडक़ों के लिए हॉस्टल, 54 कमरों का सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों का हॉस्टल, 75 कमरों का जुनियर रेजिडेंट डॉक्टरों का हॉस्टल, 75 कमरों का नर्सों का हॉस्टल, प्राचार्य निवास, 72 स्टाफ क्वार्टर 16 कमरों का गेस्ट हाउस, शव परीक्षा कक्ष, शव कक्ष, विद्युत शव दाह भट्टी, पुलिस स्टेशन, बिजली का सब स्टेशन, कैंटीन, रैन बसेरा, सुलभ शौचालय आदि सुविधाएं सम्मिलित होंगी। इसके अतिरिक्त केंद्रीय कार्यशाला, 5 लेक्चरर हॉल और सभी यंत्रों से सुसज्जित प्रयोगशाला होगी। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के सभी भवनों का ढांचागत कार्य पूरा हो चुका है। अब फिनिसिंग होने में लगभग 1 वर्ष का समय लगेगा। इस बैठक में उपायुक्त अजय कुमार, एसडीएम मनोज कुमार, एक्सईएन राकेश दीपक, एसडीओ बीएंडआर गजेंद्र, अहलूवालिया कंस्ट्रक्शन कंपनी के जनरल मैनेजर आरके राणा के अलावा अधिकारी भी मौजूद थे।

Comments


Upcoming News