फिरोजपुर झिरका के विधायक चौधरी मामन खान ने अपने निजी कोस 1500000 रुपए के उपकरण केरोना काल के लिए दान किये

Khoji NCR
2021-06-07 08:41:59

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह कोरोना महामारी के दूसरे चरण में हल्के की अवाम की समस्याओं को देखते हुए विधायक मामन खान इंजीनियर ने अल-आफ़िया सामान्य अस्पताल के लिए अपने निजी कोष से 15 लाख रुपये की

घोषणा की थी। जिसके चलते 15 लाख रुपये का विधायक जी को CMO कार्यालय द्वारा स्वास्थ्य सम्बंधित उपकरणों का मांग पत्र दिया गया। आज विधायक जी अपनी घोषणा को अमली जामा पहनाते हुए उसी मांग पत्र अनुसार उपकरण खरीद कर आधुनिक तकनीक के बेड,गद्दे, टेबल, ऑक्सजिन कंस्ट्रेटर व ईसीजी मशीन आदि सभी सामग्री मुख्य सिविल सर्जन नूंह को सौंपकर फ़िरोजपुर झिरका की अवाम के लिए समर्पित कर दी है, ओऱ विधायक जी के कड़े प्रयासों से अल-आफ़िया सामान्य हॉस्पिटल में ICU सेंटर के लिए एक करोड 60 लाख रुपये की राशि भी स्वीकृति हो गई है! जिसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा, ऑक्सजिन प्लांट का भी निर्माण कार्य प्रगति पर है, विधायक जी ने आगे कहते हुए कहा है कि हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी , भविष्य में हॉस्पिटल में जो भी जरूरत सामने आयेगी उसको हर हाल में मेरे द्वारा पूरा किया जायेगा। इस मौके पर विधायक के साथ मुमताज़ जिला पार्षद, हाजी ख़लील,उम्मर ठेकेदार, चौधरी सुब्हान खां, मनोज,राजिद,मास्टर अब्दुल वहाब,हाजी तय्यब, गर्ग साहब आदि गणमान्य लोग थे।

Comments


Upcoming News