जिला रेडक्रास कार्यालय में दिव्यांगजनों के लिए कोविड-19 टीकाकरण कैंप आयोजित

Khoji NCR
2021-06-06 13:29:19

जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं से खुश नजर आए दिव्यांगजन कैंप में 35 दिव्यांगजनों ने करवाया टीकाकरण नारनौल 6 जून। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आज रेड क्रॉस भवन में दिव्यांगजनों के लिए कोविड-19 टीक

करण का विशेष कैंप लगाया गया। कैंप में 35 दिव्यांगजनों ने टीकाकरण करवाया। इन्हें घर तक लाने व ले जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा वाहनों की व्यवस्था की गई। प्रशासन द्वारा किए गए इन प्रबंधों की सभी दिव्यांग जनों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस विशेष टीकाकरण कैंप की सफलता के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं ऑक्सीजन डॉट हरियाणा पोर्टल के नोडल अधिकारी तरूण कुमार लगातार परिवहन सहित व अन्य व्यवस्थाओं को देखने में लगे रहे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने दिव्यांगजनों के टीकाकरण कैम्प के लिए जिला शाखा के कार्य की प्रंशसा की तथा अनुरोध किया कि अगर कोई दिव्यांगजन अभी भी टीकाकरण से वंचित रहा है तो उनके लिए भी इसी तरह व्यवस्था की जाए। इस मौके पर बीजेपी मीडिया प्रभारी नरेन्द्र झिमरिया ने टीकाकरण कैम्प प्रबंधन का दिव्यांगजनों को टीकाकरण के लिए संस्था के वाहन से उनके घर से लाने व ले जाने की व्यवस्था की सराहना करते हुए उपायुक्त अजय कुमार का धन्यवाद किया। जिला रेडक्रॉस समिति के सहायक सचिव पवन कुमार ने बताया कि वाईआसी वोलियंटर्स दिव्यांगों को टीकाकरण स्थल पर लाने, ले जाने व उन्हें अल्पाहार देने का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि जिला शाखा द्वारा जल्द ही इसी तरह का टीकाकरण कैम्प महेंद्रगढ़, सतनाली व कनीना के दूरवृति क्षेत्रों कें दिव्यांजनों के लिए भी लगाया जाएगा। इसकी सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से दे दी जाएगी। इस दौरान व्हीलचेयर , पेयजल तथा अन्य व्यवस्थाएं जिला रेडक्रॉस द्वारा की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्टाफ नर्स कमलेश व सुनीता ने कैंप में दिव्यांगजनों का टीकाकरण किया। इस मौके पर रेडक्रॉस समिति की ओर से जिला प्रशिक्षण अधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा, लेखा-लिपिक ओमप्रकाश, लिपिक सुभाषचन्द, कंप्यूटर ऑपरेटर रेखा कुमारी, उमराव सिंह, ब्रहमदत्त, दीपक कुमार तथा वोलियंटर्स सोमदेव व संयम उपस्थित थे। इसके अलावा आज रेडक्रास समिति के सहायक सचिव पवन कुमार के नेतृत्व में सीएचसी बाछोद में पवन बाछोदिया द्वारा टाईगर क्लब के सहयोग से व गांव सुन्दरह में मनीराम के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। सीएचसी बाछोद में 35 व सुन्दरह में 38 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

Comments


Upcoming News