तावडू, (दिनेशकुमार): नगर पालिका प्रशासन ने बुधवार को शहर के सोहना रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान नगरपालिका प्रशासन के साथ भारी पुलिस बल मौजूद था। वहीं बतौर डयूटी मजिस्ट्रेट खंड व
कास एवं पंचायत अधिकारी नरेन्द्र सिंह मौजूद थे। लेकिन कुछ समय अतिक्रमण हटने के बाद प्रशासन की टीम जैसे ही वहां से निकली तो पीछे-पीछे पुन: अतिक्रमण होता गया। वहीं प्रशासन ने पीला पंजा चलाकर दुकानों के बाहर बने गंदे पानी के निकासी के नालों को खुलवाया। नालों के ऊपर बनी पक्की सलैब को हटाया गया। नगरपालिका जेई संजय उप्पल ने बताया कि अभियान के तहत 4 लोगों के मास्क के चालान काटे गए, वहीं 5 दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने पर उनके भी चालान काटे गए। बुधवार को पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग मिला औरा प्रशासन द्वारा अभियान सफलता पूर्वक चला। डयूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस के पूर्ण सहयोग से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस अभियान में किसी भी अतिक्रमणकारी को नहीं छोडा गया। हांलाकि कुछ लोगों का कहना था कि प्रशासन भाई भतीजावाद कर रहा है। जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। प्रशासन ने दुकानदारों से आहवान किया कि वह अपनी दुकानों के आगे टीन शैड लगाकर अतिक्रमण न करें। उन्होंने कहा कि वह कई बार दुकानदारों से आहवान कर चुके हैं। यह अभियान दिसंबर के पूरे महिने में चलेगा। यदि दुकानदार अब नहीं मानेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं उन्होंने सडक किनारे रेहडी लगाकर अतिक्रमण करने वालों से भी आहवान किया कि वह सडक किनारे रेहडी न लगाए, अन्यथा उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
Comments