गौरक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने 21 गौधनो को जिंदा बचाया।

Khoji NCR
2021-06-06 13:28:18

पुन्हाना, कृष्ण आर्य गौरक्षा दल के कार्यकर्ताओं की सूझ-बूझ और कड़े प्रयासों से हरियाणा से राजस्थान ले जाए जा रहे 21 गौधन गौहत्यारो के चंगुल से जिंदा बचाने में कामयाबी मिली है। हालांकि ऐसे में आ

ोपी भागने में कामयाब हुए। जिसकी सूचना गौरक्षा दल के कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय बिछौर चौकी पुलिस को दी गई। पुलिस में मौके सभी गौवंशो व प्रयोग की गाड़ी को अपने कब्जे में लिया। सभी गौवंशों को सुरक्षित गौशाला छुड़वाया गया व आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। गौरक्षा दल के जिलाध्यक्ष लोकेश सिंगला ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक गाड़ी में दो-तीन लोग दर्जनों गौवंशो को भरकर गौकशी की नीयत से हरियाणा से राजस्थान लेकर जा रहे है। सूचना पाकर गौरक्षा दल के कार्यकर्ता सौरव, रोहताश, कृष्ण, कुक्की व योगेश इत्यादि की टीम के साथ बताए गए स्थान पर पहुंचे और वहां गाड़ी आने का इंतज़ार किया। कुछ समय बाद एक एलपी ट्रक आता दिखाई दिया, जिसमे सवार सभी युवक गौरक्षा दल के कार्यकर्ताओं की टीम को देखकर कुछ दूरी पहले ही गाड़ी को छोड़कर भाग निकले। कार्यकर्ताओ के साथ जब गाड़ी में देखा गया तो उसमे कुल 21 गौधन जिनमे 15 गाय, 2 बैल, 2 बछिया व 2 बछड़े बुरी तरह बांधे हुए थे। जिसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर सभी गौधनो को सुरक्षित गौशाला पहुंचाया व गौ तस्करी में इस्तेमाल की जा रही ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपियो के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। गौरक्षा दल के जिलाध्यक्ष लोकेश सिंगला ने बताया कि क्षेत्र में गौतस्करों व गौहत्यारो के हौंसले बुलंद है, जो भारी संख्या में गौतस्करी व गौकशी का धंधा चलाये हुए है। उन्होने बताया कि बड़े पैमाने पर गौकशी व गौतस्करी की जा रही है, जिसमे उत्तरप्रदेश, राजस्थान व हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों से गौवंशो को लाकर रोजाना गौधन की हत्या की जाती है। जांच अधिकारी राम कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियो को गिरफ्तार किया जाएगा।

Comments


Upcoming News