कोरोना महामारी से निजात दिलाने के लिए सवा महीने श्री रामायण का अखंड पाठ का आयोजन श्री शनिदेव मंदिर आलाघाटी में चल रहा है। फिरोजपुर झिरका, पुष्पेंद्र शर्मा:- शहर के तिजारा मार्ग पर अरावली वाद
यों में बाबा श्री झम्मन दास जी के आश्रम नाहर खोल घाटी स्थित श्री शनिदेव मंदिर परिसर में श्री रामायण के अखंड पाठ सवा महीने का आयोजन विख्यात पंडितों व विद्वान शास्त्रियों द्वारा किया जा रहा है । जानकारी देते हुए मंदिर के महंत श्री बजरंग दास ने बताया कि लगभग 33 दिन का समय अखंड रामायण के पाठ को लेकर हो गया है । श्री अखंड रामायण के पाठ के समापन के अवसर पर आगामी 9 जून बुधवार से 15 जून मंगलवार तक कोरोना शांति व जन कल्याण हेतु महायज्ञ का आयोजन मंदिर परिसर में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि देश इस समय भयंकर स्थिति से गुजर रहा है। ऐसे में शहर के विद्वान पंडितों द्वारा श्री ओम प्रकाश शास्त्री के पावन सानिध्य में 41 दिवसीय अखंड रामायण का पाठ मंदिर परिसर के प्रांगण में किया जा रहा है । जिससे इस देश में आ रही विपदा को जड़ से समाप्त किया जा सके। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में विश्व शांति और जनकल्याण के लिए महायज्ञ का सात दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। 15 जून को 41 दिवसीय सवा महीने की श्री अखंड रामायण एवं महायज्ञ के समापन अवसर पर मंदिर परिसर में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा।
Comments