रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह,मंत्री टीकाराम जूली,विधायक साफिया जुबेर खां।

Khoji NCR
2021-06-06 10:28:41

रामगढ़ अलवर अमित कुमार भारद्वाज रामगढ़ सीएचसी पर कोरोना महामारी के दौरान विधायक साफिया जुबेर,और पूर्व विधायक जुबेर खा द्वारासीएचससी के लिए कराए गए विकास कार्यों का भंवर जितेंद्र सिंह मंत

री टीकाराम जूली ने जायजा लिया और विधायक की तारीफ़ की और कहा कि विधायक साफिया जुबेर ने रामगढ़ विधानसभा की सभी पीएचसी व सीएचसी पर कोरोना महामारी काल में आने वाले सभी उपकरण एवं सामग्री की पूर्ति करा रखी है। इस मौके पर मंत्री टीकाराम जूली और भंवर जितेंद्र सिंह को जुबेर खान ने अवगत कराया कि रामगढ़ विधानसभा की सभी पीएचसी और सीएससी पर बार-बार बिजली कटौती की समस्या को देखते हुए विधायक कोटे से चौबीस घंटे विद्युत के साथ साथ जरनेटर सुविधा को विधायक कोटे से कराया जा रहा है। इस पर भंवर जितेंद्र सिंह को सुझाव अच्छा लगा और उनहोने इस सुविधा को जिले के रूलर एरिया मे सभी जगह कराया जावे। और साथ के साथ अधिक्षण अभियंता से रूलर एरिया की कुल पीएचसी और सीएचसी की संख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जुबेर खां ने अवगत कराया कि बन रहे दिल्ली बाम्बे एक्सप्रेस वे शौकत के रास्ते में मूलपुर कर्बला बुटोली सहित कुछ गांव ऐसे हैं जहां पर किसानों को 50 साल से कब्जा है और उनके नाम गैर खातेदारी जमीन चली आ रही है लेकिन खातेदारी नहीं होने के कारण उन्हें मुआवजा नहीं मिल पा रहा है इसके लिए सुझाव दिया कि इनकी गैर खातेदारी को खातेदारी में कन्वर्ट कराया जावे जिससे कि सभी किसानों को मुआवजा मिल सके। इस मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना कॉल में राजस्थान सरकार बहुत अच्छे से कार्य कर रही है और रामगढ़ क्षेत्र मैं विधायक साफिया जुबेर खा ने सभी उपकरण और सामग्री उपलब्ध करा दिए हैं । केंद्र सरकार ने भेदभाव करते हुए राजस्थान की ऑक्सीजन सप्लाई समय पर ना देकर बाधित की,वैक्सीन उपलब्ध नहीं करा पाई, रेमंडेशीवर इंजेक्शन उपलब्ध नहीं करा पाई और ब्लैक फंगस की दवाई भी उपलब्ध नहीं करवा पा रही है। किस से देश में जो हजारों मौतें हुई है उसकी जिम्मेदार केंद्र सरकार है। इधर कारखाना एवं श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ करते हुए कहा कि अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान सरकार ने वैक्सीनेशन और इलाज मैं नंबर 1 राजस्थान में दूसरे राज्यों के अनेकों मरी जाए अलवर जिले में भी 40% से अधिक मरीज दूसरे प्रांतों के थे जिन्होंने या राजस्थान में अच्छा इलाज देखते हुए राजस्थान में इलाज कराया जबकि पड़ोस के भाजपा शासित राज्यों में इलाज अच्छा नहीं होने के कारण वहां के मरीज भी राजस्थान में इलाज कराने के लिए आए और साथ ही केन्द्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि जो भी काम केंद्र सरकार ने अपने अधीन लिया उस कार्य में भेदभाव किया चाहे वैक्सीनेशन उपलब्ध कराने की बात हो चाहे रेमेंडेशीवर दवाइयां उपलब्ध कराने की बात हो या कोई भी कार्य हो। इस दौरान रामगढ़ उपखंड अधिकारी कैलाश चंद शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष योगेश मिश्रा जीयस नरूका अंकित गोयल राहुल मीणा पुष्पेंद्र धाभाई पूर्व प्रधान नसरू का सीएमएचओ ओम प्रकाश मीणा बी सीएमएचओ अमित राठौर डॉक्टर हसन अली डॉक्टर निशांत शर्मा डॉक्टर अंबिका पटेल डॉक्टर बाबू लाल यादव डॉ ज्योति दुआ धीरज शर्मा गजेंद्र शर्मा राजेंद्र सिंह राजन सिंह इमरान खान झड़मलखान धोला मीणा दया किशन सैनी गेंदा राम मेघवाल मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News