कोरोना बचाव व शांति हेतू पांच जगह किए गए यज्ञ

Khoji NCR
2021-06-06 10:24:20

हथीन/माथुर : दैनिक यज्ञ समिति व पतंजलि युवा भारत के तत्वाधान में गांव टीकरी ब्राह्मण में पांच जगह एक साथ प्रात: 7 बजे से 8 बजे तक यज्ञ का आयोजन हुआ। जिसमें कोरोना के बचाव एवं शांति हेतू यज्ञ किए ग

। जिसमें ब्राह्मण चौपाल पर यजमान की मुख्य यजमान की भूमिका कुमारी सुमन ने निभाई व जाट चौपाल पर यशपाल ने निभाई। जिसमें मुख्य रुप से सुमेर शास्त्री उपस्थित रहे। पांचाल चौपाल पर मुख्य यजमान की भूमिका मास्टर तेजपाल व उनकी धर्मपत्नी शोभा ने निभाई। हरिजन चौपाल पर मुख्य यजमान की भूमिका पृथ्वी सिंह ने निभाई और कृष्णा कॉलोनी में मुख्य यजमान की भूमिका कुलदीप ने अपनी पत्नी सहित निभाई और ईश्वर से प्रार्थना की कि कोरोना जैसी महामारी का अंत हो और हम सुख व शांति से जीवन यापन कर सके। यह जानकारी देते हुए भारत स्वाभिमान के हथीन तहसील प्रभारी मा. बिजेन्द्र सिंह ने कहा कि आज पर्यावरण को शुद्ध करने की आवश्यकता है, क्योंकि यह जो वायरस पनपते हैं व गंदगी व प्रदूषण में ही पनपते हैं। इस अवसर पर वीरपाल पतंजलि युवा जिला प्रभारी ने सभी यज्ञों का नेतृत्व करते हुए एक संदेश देने का प्रयास किया कि हमें नित्य प्रतिदिन यज्ञ करने चाहिए और अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण शुद्ध हो और हम किसी भी प्रकार की बीमारी से बच सकें। वहीं सेवाराम कौशिक ने सभी यज्ञों का निरीक्षण किया। ब्रह्मा की भूमिका ज्ञान चंद शास्त्री, सुमेर शास्त्री, संजना देवी, चांदनी देवी अंशिका, पूजा कुमारी, टीना, कौशल व सौरभ ने निभाई। इसके बाद दुर्गापुर में यज्ञ यात्रा में सम्मिलित हुए जिसमें पूरे गांव में यह यात्रा निकाली गई। जिसमें डॉक्टर प्रेमआर्य, सुनील व गांव के सरपंच तेवतिया इस यात्रा में साथ रहे और प्रार्थना की कि कोरोना जैसी बीमारी हमारे देश से भाग जाए।

Comments


Upcoming News