कोरोना पीडितों के जल्द स्वस्थ्य होने के लिए शुरू की तपस्या

Khoji NCR
2021-06-06 10:23:11

हथीन/माथुर : बहीन गांव स्थित बाबा गोरखनाथ मंदिर पर कोरोना पीडितों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना के साथ 21 दिनों की कठिन तपस्या शुरू हो गई, जो 26 मई से शुरू हुई और 15 जून को सम्पन्न होगी। जिसके बाद म

दिर पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी की चपेट में आने की वजह से बीमारी से जूझते मरीजों के जल्द स्वस्थ्य होने की मनोकामना पूर्ण करने के लिए घनस्याम नाथ व पूरण नाथ ने 21 दिन की कठिन तपस्या करने की ठान ली, जिसके लिए घनश्याम नाथ व पूरण नाथ इतनी तपतपाती गर्मी में अपने चारों तरफ धूनी लगाकर धूप में तप के लिए बैठ गए, जिन्हें देखने के लिए ग्रामीण व अन्य गांव से लोग आ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इतनी गर्मी में इस तरह का तप करना बहुत ही मुश्किल काम है, इसलिए इन दोनों नाथ बाबाओ की जितनी सराहना की जाए उतनी ही कम है।

Comments


Upcoming News