खाते से निकले 46 हजार 678 रूपये हथीन/माथुर : हथीन थाना अंर्तगत गांव जैनपुर निवासी जतनवती नामक एक महिला की शिकायत पर हथीन शहर चौकी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज किया है। पीडिता ने
अपनी शिकायत में कहा है कि 28 मई को उसके बैंक खाते से किसी ने धोखाधडी करके 10-10 हजार रूपये 4 बार में 6 हजार 678 रूपये एक बार में निकाल लिए हैं। इस संदर्भ में रविवार की सुबह क्राइम शीट के माध्यम से पुलिस ने जानकारी दी है। पीडिता के पति रामचंद ने बताया कि फैमिली आई कार्ड बनवाने के लिए वे गांव में स्थित एक सीएचसी सैंटर पर गए और उसे आधार कार्ड आदि डाक्यूमेंट दे दिए। जिस पर उसने कहा कि शाम को आकर ले जाना। पीडिता के पति ने बताया कि शाम को ही उनके मोबाइल पर पैसे निकलने के मैसेज आने शुरू हो गए। पांच बार में कुल 46 हजार 678 रूपये निकाल लिए गए हैं। वहीं इस मामले के जांच अधिकारी एएसआई विजयपाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
Comments