होडल, 6 जून, डोरीलाल गोला क्षेत्रीय विधायक व चेयरमैन जगदीश नायर ने रविवार को नगर परिषद की ओर से लगभग साढ़े छह करोड रुपये की लागत से तैयार किए गए सती सरोवर व लगभग सवा तीन करोड रुपये की लागत से गौड
ता चौक से चरणसिंह चौक तक तैयार होने वाले सडक़ मार्ग कर नारियल फोडकर उदघाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद के चेयरपर्सन आशारानी तायल ने किया। कार्यक्रम के इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं व नगर परिषद के अधिकारी मौजूद थे। स्थानीय सती सरोवर व सडक़ मार्ग के उद्वघाटन कार्यक्रम के अवसर पर विधायक जगदीश नायर ने कहा कि बीजेपी सरकार ने सभी क्षेत्रों, गांवों, पंचायतों में समान विकास कार्य कराए हैं। सरकार की कथनी व करनी में कोई फर्क नहीं है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद ने शहर के एतिहासिक सती सरोवर मंदिर के जीर्णोद्वार में साढ़े छह करोड रुपये खर्च कर शहर को एक आकर्षण रूप दिया है। उन्होंने कहा कि सती सरोवर के जीर्णोद्वार से शहरी महिला-पुरूषों को भी सुबह-सांय के समय सैर के लिए एक सुरक्षित स्थान प्राप्त हुआ है। इस मौके पर चेयरपर्सन आशारानी तायल ने बताया कि सवा तीन करोड रुपये की लागत से गौडोता चौक से जगजीवन राम चौक तक का मार्ग तैयार किया जाएगा जिसका कार्य अगले चार महीने में डिडवाल कन्टेक्शन कंपनी द्वारा पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मार्ग में बीचोंबीच फुथपाथ निकालकर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। चेयरपर्सन ने बताया कि नगर परिषद की ओर से शहर में लगातार विकाश कार्य चरम सीमा पर है और यह कार्य आगे भी तीव्र गति से होते रहेंगे। इस मौके पर नेहरू अधिवक्ता, मा. नवल किशोर, राजकुमार तायल, पार्षद शिवराम, नगर परिषद र्जई राशिद खान, मनोनित पार्षद मोनू कालडा, अध्यक्ष प्रेमराज तंवर, मीनू तायल, तन्वी, सावित्री, नूतन, मनीषा, ओमबती, सपना, बिरजा, राजरानी, उषा के अलावा अन्य समर्थक व अधिकारी मौजूद थे।
Comments