पीजीआई रोहतक के लिए युवक रेफर , करहेड़ा गांव की है घटना पुलिस ने शिकायत में परिजनों ने दी शिकायत पुरानी रंजिश के तहत हमला चिराग गोयल, फ़िरोज़पुर झिरका। पुरानी रंजिश के अंतर्गत गांव करहेड़ा में
युवक पर दर्जनों लोगों ने सरिया और लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। इस घटना में युवक के दोनों पैर और एक हाथ टूटने का आरोप शिकायत में परिजनों ने लगाया है। शुक्रवार शाम हुई इस घटना में सड़क किनारे पड़े घायल युवक को राहगीरों ने जिला अस्पताल मांडीखेड़ा पहुंचाया। जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने मैडिकल कॉलेज नलहड़ रेफर कर दिया और वहां से शनिवार को पीजीआई रोहतक के लिए भेज दिया गया है। युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है लेकिन शरीर पर अनगिनत चोटें हैै। नगीना पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय शहजाद गांव करहेड़ा का रहने वाला है। वो नहर के किनारे अपने किसी साथी के साथ अपनी गाड़ी के पास बैठााहुआ बातचीत कर रहा था। अचानक 12 लोगों ने उसे दो गाड़ियों और एक मोटरसाइकिल से घेर लिया। इन लोगों ने लाठी-डंडों और सरियों से ताबड़तोड़ हमला किया। इस हमले में एक पैर दो स्थानों से टूट गया है। शहजाद के चाचा अजीज जैलदार ने बताया कि पुरानी रंजिश के तहत मेरे भतीजे पर गांव करहेड़ा के सरपंच व दर्जनों लोगों ने जानलेवा हमला किया है। उसे काफी चोटें आई हैं हालत नाजुक बनी हुई है, पुलिस में शिकायत दे दी हैं। नगीना थाना प्रभारी हरि सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है जिस पर कार्रवाई की जा रही है जल्द केस दर्ज किया जाएगा। जांच पड़ताल के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। गांव करहेडा के सरपंच मजीद पर इस गुट के लोगों ने बीते साल जानलेवा हमला किया था उसके बाद रंजिश के तहत यह घटना सामने आई है।
Comments