ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। दहेज लोभीयो ने बहु की पीट-पीटकर जान ले ली पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएससी नूह में भेज कर पंचनामा कराने के बाद परिजनों के हवाल
कर दिया है। जानकारी के मुताबिक मलाई गांव के फारूक ने अपनी बेटी नजमा की शादी मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार की थी। शादी में अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज भी दिया लेकिन ससुराल पक्ष के लोग दहेज में दिये गए सामान से संतुष्ट नहीं थे और महिला को अक्सर तंग करते थे। इसी दौरान नजमा में एक बच्चे को जन्म दिया लेकिन दहेज लोगों का मन फिर भी नहीं भरा आरोप है कि लड़के पक्ष के लोगों ने दहेज में लगातार गाड़ी की मांग कर रहे थे लेकिन लड़की के पक्ष के लोग गरीब होने की वजह से उनकी गाड़ी की डिमांड पूरी नहीं कर पा रहे थे। इसी विवाद को नजमा को अपनी जान तक गंवानी पड़ी नजमा अपने पति के साथ पिछले कई सालों से जिला मुख्यालय के समीप गांव पलड़ी में रह रही थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है आरोपी घटना के बाद से भूमिगत है जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
Comments