ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूंह। जिला उपायुक्त धीरेंद्र खटखटा ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में अब छोटे-बड़े सामाजिक व राजनैतिक संगठन भी आगे आकर कार्य कर रहे हैं। उनके इस योगदान की सराहन
ा ग्रामीणों द्वारा की जा रही है। विभिन्न संस्थाएं अपनी ज़िम्मेदारियों को और ज्यादा मज़बूती से निभा रही हैं और सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस परिस्थिति का सामना कर रहीं हैं | उपायुक्त श्री धीरेन्द्र ने बताया कि कोरोना कि इस महामारी से लडऩे के लिए समाज के हर वर्ग के लोग प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की तरफ से जिला के लोगों के लिए कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सहायता के रूप में चिकित्सकीय उपकरण हम दिए गए हैं जिनमें मल्टीपैरामीटर मॉनिटर 20 , वर्क स्टेशन 1 , इन्फ्यूजन पंप 20 , एबीजी मशीन 2 2 , अल्ट्रासाउंड मशीन 1 , आईसीयू बेड मैट्रेस के साथ 20 , क्रैश गाड़ी/ट्रॉली 2 , उच्च रोशनी स्पॉट लाइट 2 , एम्बु बैग 20 , बायपैप मशीन 5, टयूबिंग के साथ 2 फेस मास्क , एचएनएफसी कैनुला 10 , बियर बार्डर वार्मर 2 , ईसीजी मशीन 2 , ईसीजी मशीन 12 , बेडसाइड लॉकर 20 , कार्डियो टेबल कार्डियो 20 , डीफिब्रिलेटर 2 , एम्बुलेंस 2 आदि । उन्होंने कहा कि कोरोना रिलीफ फंड में सहयोग करके सरकार की सहायता की जा सकती है। इसके अलावा जिला प्रशासन के स्तर पर ही उपायुक्त के कोरोना रिलिफ फंड में भी सहयोग कर सकते है। उपायुक्त श्री धीरेन्द्र खडग़टा ने बताया कि जिले में सहयोग कर्ताओं की कमी नहीं है। लोग किसी न किसी रूप में सहायता करने के लिए आगे आ रहे हैं। ज़िला उपायुक्त ने कहा कि यह पूरे समाज पर एक संकट हैं व एकजुट होकर ही इस का सामना करा जा सकता है । उन्होंने कहा कि विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वार कोविड-19 के इलाज के लिए दी जाने वाली सहायता प्रशंसनीय है। उन्होंने सीएसआर टीम में शामिल सतोशी उचिदा (एमडी) , यासुद्दीन कामो , के. योशिडा , स्नेहा ओबेरॉय , संजीव शर्मा , दिवाकर जागिंड आदि का जिला के लोगों के लिए चिकित्सकीय उपकरणों की सहायता देने पर विशेष रुप से धन्यवाद किया।
Comments