पुन्हाना, कृष्ण आर्य डीएसपी पुन्हाना शमशेर सिंह के नेतृत्व में पुन्हाना थाना परिसर में पुलिसकर्मियों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस दौरान डीएसपी शमशेर सिंह के अलावा थाना प्रभार
ी बिलासाराम, सिटी चौकी प्रभारी हरदेव सिंह, सीएस स्टाफ प्रभारी के अलावा पुलिस स्टाफ ने पौधरोपण किया। पुलिसकर्मियों द्वारा कोरोना महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगो के लिए दो मिनट का मौन धारण कर उनको श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। डीएसपी शमशेर सिंह ने त्रिवेणी( पीपल, बरगद, नीम) पौधारोपण करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण का हमारे जीवन मे विशेष महत्व है। पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधारोपण व उनका संरक्षण जरूरी है।इसलिए हम लोगो को एक एक पौधा लगाने के लिए संकल्पित होना होगा। पेड़ो से प्रकृति का संतुलन बना रहता है, पेड़ो से ही वर्षा ऋतु का धरती पर आगमन होता है। वृक्षारोपण मानव समाज का सांस्कृतिक दायित्व भी है, क्योकि पेड़ पौधे हमारे जीवन को सुखी सन्तुलित बनाये रखते है और हमारे जीवन मे राहतबोर सुखचैन प्रदान करते है। डीएसपी शमशेर सिंह ने कहा कि पेड़ दूषित वायु ग्रहण करके हमे शुद्ध व जीवन दायक वायु प्रदान करने साथ साथ अनेको प्रकार की जड़ी बूटियां प्रदान करते है। जितनी वायु और जल की मानव को आवश्यकता है, उतने ही आवश्यक वृक्ष होते है। इसलिए सभी को पौधारोपण करना जरूरी है। सभी को अपने जीवन में किसी ना किसी मौके पर पौधारोपण करना चाहिए, इसके साथ उन पौधों की देखभाल करनी भी जरूरी है।इस दौरान उपस्थित पुलिसकर्मियों ने कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले लोगो के लिए दो मिनट का मौन धारण किया व उन्हें श्रंद्धाजलि दी। ऐसे में डीएसपी ने सभी को इस कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपील की। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना संक्रमण पूरी तरह खत्म नही हुआ, काफी हद तक इसकी रफ्तार कम हुई है। अभी भी इससे बचाव की पूरी जरूरत है। इस मौके पर थाना प्रभारी बिलासाराम, चौकी प्रभारी हरदेव सिंह, सीएस स्टाफ प्रभारी सहित काफी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
Comments