खोजी /राकेश वर्मा पिनगवां ।पिनगवां मैं पंजाबी मोहल्ला व पुराना दरवाजा के पास बिजली विभाग की लापरवाही साफ नजर आ रही है। वहीं मोहल्ले वालों ने बताया कि हमारे मोहल्ले में ट्रांसफार्मर केवल तीन
फुट की ऊंचाई पर ही रखा हुआ है ।मीटर के तार जमीन को छू रहे हैं जिससे कई बार बिजली का करंट लगने से पालतू पशुओं की भी मौत हो गई है। जिससे मोहल्ले वासियों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। मोहल्ले वासियों ने बताया कि खंबे पर मात्र तीन फुट की ऊंचाई पर ही मीटर के बॉक्स लगे हुए हैं। जिससे बच्चे व पशुओं को हमेशा खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि कई बार मोहल्ले के नंबरदार मेंबरों से शिकायत कर चुके हैं। मगर समस्या का कोई हल अब तक नहीं किया गया है। मोहल्ले वासियों ने बिजली विभाग से अनुरोध किया है कि ट्रांसफार्मर को कम से कम पांच फुट ऊंचा लगाया जाए और ट्रांसफार्मर पर लगे तारों को उचित दूरी पर लगाया जाए व मीटर को भी ऊंचाई पर लगाया जाए जिससे बच्चे व पशुओं के लिए कोई खतरा ना बने।
Comments