अटेरना शमशाबाद गांव में पीड़ित परिवार को दिया एक माह का सूखा राशन चिराग गोयल,फ़िरोज़पुर झिरका।-नगीना खंड के गांव अटेरना शमशाबाद में जाकिर पुत्र मुनफेद (28) को अचानक लकवे के कारण दोनों पैरों से अ
ाहिज होना पड़ा है। वह पेशे से ड्राइवर था और गाड़ी चला कर अपने बच्चों का पालन पोषण करता रहा था लेकिन कुछ समय पहले उसके दोनों पैरों को लकवा मार गया था। वो बिस्तर में पड़ा रहकर दूसरों का मोहताज हो गया है। लंबे वक्त से उसका इलाज भी चल रहा है लेकिन इलाज पर काफी खर्चा हो चुका है जिसके कारण घर में बच्चों के भूखे मरने की नौबत तक आ गई। इलाज के लिए भी जो जमा धनराशि थी वो खर्च हो चुकी है। ऐसे में इस मोहताज परिवार को अब दूसरों से मदद की गुहार है। इस कड़ी में शनिवार को सुरक्षा सेवा न्याय फाउंडेशन की तरफ से सूखा राशन गांव में पहुंचाया गया। सुरक्षा सेवा न्याय फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता जफरुद्दीन गूमल ने बताया कि दिव्यांग जाकिर के परिवार को सरकार से किसी प्रकार की पेंशन नहीं मिल रही है। कमाई का कोई जरिया नहीं है। दोनों बच्चे 5 साल से छोटे हैं। जाकिर के दोनों पैरों को लकवा मारा हुआ है। पैर सीधे नहीं होते इसलिए चारपाई में ही पड़ा रहता है। उन्होंने बताया कि जाकिर के परिवार को 30 किलो आटा, 2 किलो सरसों का तेल, 5 किलो चीनी, 5 लाल प्याज, 5 किलो आलू, 250 लाल मिर्च, 500 ग्राम बेसन, 1 साबुन पुड़ा, 1 सर्फ पाऊडर, नमक, मिर्च पाउडर, धनिया, हल्दी पाउडर आदि सूखा राशन सुरक्षा सेवा न्याय फाऊंडेशन के कार्यकर्ता इकबाल खान बेसर, इम्तियाज खान तिगांव, कारी वारिस अगोन, नदीम खान दोहा, जफरूदीन गूमल और इस्लाम शाहपुर आदि ने व्यवस्था की है।
Comments