भारत विकास परिषद द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु प्लास्टिक व पॉलिथीन के दुरुपयोग रोकने विषय पर किया जागरूकता

Khoji NCR
2021-06-05 13:03:28

नारनौल एनसीआर हरियाणा अमित यादव नारनौल 5 जून”पर्यावरण दिवस” के अवसर भारत विकास परिषद नारनौल शाखा द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु प्लास्टिक व पॉलिथीन के दुरुपयोग रोकने व इस विषय पर जागरूकता ल

ाने के लिये परिषद के नाम वाले कपड़े के थैले बस स्टैंड नारनौल पर यात्रीगण, हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर, ड्राइवर, ऑटो चालक व वर्कशॉप के कर्मचारियों को वितरित किये गए।। शाखा अध्यक्ष डॉ जितेंद्र भारद्वाज ने बताया कि पॉलथीन व प्लास्टिक से पर्यावरण के साथ-साथ पृथ्वी व जल भी प्रदूषित होता है। यह पूरे जीव जगत के लिए हानिकारक सिद्ध हो रहा है। इसलिए पर्यावरण दिवस के अवसर पर यह जागरूकता अभियान चलाया गया है। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने कहा कि प्लास्टिक की थैलियों के स्थान पर कपड़े के थैले पर्यावरण के मित्र हैं, और हमें कपड़े के थैले का प्रयोग करने चाहिए। प्रांतीय सचिव संजय शर्मा ने बताया कि प्लास्टिक पर्यावरण को प्रदूषित करता है तथा कपड़े के थैले पर्यावरण को नुकसान पहुचाये बिना कई दिनों सामान लाने के लिए हमारे काम आते हैं। वरिष्ठ सदस्य देवेंद्र सोनी ने कहा कि प्लास्टिक की थैलियों में सामान रखना हमारे लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से भी हानिकारक होता है। तथा कपड़े के थैले स्वास्थ्य की दृष्टि से हमारे मित्र हैं। शाखा सचिव नरोत्तम सोनी ने कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए बस स्टैंड पर उपस्थित हरियाणा रोडवेज के स्टाफ तथा सवारियों को प्लास्टिक की थैलियों की अपेक्षा कपड़े के थैले प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया तथा पॉलिथीन का प्रयोग न करने की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर परिषद के वरिष्ठ सदस्य भीमसेन शर्मा, राकेश शर्मा, यूनिक सोनी ने भी कपड़े के थैले वितरण में सहयोग किया तथा उपस्थित जनों को कपड़े के थैले प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।

Comments


Upcoming News