कोरोना संक्रमण रोकथाम के साथ ही जिला पुलिस द्वारा मई महीना रहा अपराधियों को भारी भारी मात्रा में आरोपियों से अवैध हथियार, अवैध शराब एवं मादक पदार्थ किए गए बरामद पिछले वर्ष 2020 की तुलना में लूट,
डकैती, हत्या जैसे जघन्य अपराध सहित टोटल अपराध में आई कमी हथीन/माथुर : जिला पुलिस प्रवक्ता संजय कादयान ने शनिवार को संवाददाता उदय चंद माथुर से एक विशेष भेंटवार्ता के दौरान कहा कि पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत के कुशल मार्गदर्शन में जिला पुलिस ने मई महीने में हत्या एवं जानलेवा हमला करने वालों के खिलाफ, नशीले पदार्थो, अवैध हथियार, अवैध शराब का कारोबार करने वालों, जुआरियों, चोरी, लूट, डकैती, गृह भेदन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए विशेष सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधिक्षक दीपक गहलावत के कुशल मार्गदर्शन में जो विशेष उपलब्धि जिला पुलिस ने हासिल की हैं उनमें मुख्य रूप से सीआईए पलवल द्वारा हत्या के मामले में वांछित 50 हजार का इनामी बदमाश कपूर पुत्र विजय कुमार निवासी गांव सागरपुर थाना सदर बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद तथा थाना मुंडकटी क्षेत्र से नाबालिगबच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म करके हत्या के मामले में आरोपी आनंद सिंह पुत्र श्यामलाल निवासी एमपी को चंद घंटों में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाने का है। उन्होंने बताया कि मई महीने में जिला पुलिस द्वारा विभिन्न उपलब्धियां हासिल की गई हैं, जिनका विवरण इस प्रकार है- हत्या जिला पुलिस पलवल द्वारा मई महीने में दर्ज हुए हत्या मामले में त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए निम्न अभियोगों मे आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने में सफलता हासिल की है। अभियोग अंकित-04, ट्रेस अभियोग-04, गिरफ्तार आरोपी-02 शस्त्र अधिनियम जिला पुलिस पलवल द्वारा मई महीने में अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत निम्न कार्यवाहियां की गई है। अभियोग अंकित-03, गिरफ्तार आरोपी-04, बरामदगी-अवैध पिस्तौल/ कट्टा -03, जिंदा कारतूस-02 एनडीपीएस एक्ट जिला पुलिस पलवल ने मई महीने में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुये एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत सख्त कार्यवाही की है जिसका विवरण निम्न है। अंकित अभियोग-01, आरोपी गिरफ्तार-02, बरामद नशीले पदार्थ- गांजा-25 किलो 500 ग्राम आबकारी अधिनियम जिला पुलिस पलवल ने मई महीने में अवैध शराब का कारोबार करने वालो पर कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम संशोधन 2020 के तहत कार्यवाही की है जिसका विवरण निम्न है। अंकित अभियोग-30, गिरफ्तार आरोपी-29, बरामद अवैध शराब-देसी शराब-593 बोतलें, अंग्रेजी शराब-105 बोतलें, अवैध बियर-71 बोतलें, कच्ची शराब/लाहन- 36 लीटर जुआ अधिनियम जिला पुलिस पलवल ने मई महीने में जुआ एंव सट्टा खेलने वालों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही। अंकित अभियोग-03, आरोपी गिरफ्तार-06, बरामद धनराशि-2350 रुपए गृह भेदन जिला पुलिस पलवल ने मई महीने में गृह भेदन करने वालों के खिलाफ की गई कार्यवाही। ट्रेस अभियोग-21, आरोपी गिरफ्तार-03, बरामद धनराशि-10 हजार रुपए लूट जिला पुलिस पलवल ने मई महीने में लूट/स्नैचिंग करने वालों के खिलाफ की गई कार्यवाही। ट्रेस अभियोग-05, आरोपी गिरफ्तार-02, बरामदगी-करीब 30 लाख रूपए की कीमत का हाईवा पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने जिलावासियों से अपील की है कि यदि किसी भी नागरिक को नशा तस्करी, अवैध हथियार, अवैध रूप से जुआ व सट्टा, शराब और अन्य किसी भी प्रकार के अपराध की जानकारी मिलती है तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाना/चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 100, 01275-298065,67 पर तुरन्त सूचित करें। जिला पलवल पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्व है तथा अपराधियों के लिए जिला पलवल में कोई स्थान नहीं है।
Comments