धांधूका गांव का पहला व्यक्ति लगा सरकारी नौकरी गांव में खुशी की लहर

Khoji NCR
2021-06-05 10:25:57

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह नूंह जिले धांधूका गांव की रहने वाली समाजसेविका सरोज धर्मपत्नी मूलचंद का सबसे छोटा बेटा गौरव का बीएसएफ में हेड कांस्टेबल रेडियो मैकेनिक के पद पर चयन हुआ है गौरव

ांव का पहला लड़का है जिसने सरकारी नौकरी मिली है आज से पहले इस गांव में कोई भी सरकारी नौकरी पर नहीं था जैसे ही गांव के लोगों में यह सब खबर पहुंची तो गांव के लोगों मै खुशी का ठिकाना ना रहा और सरोज समाज सेविका के घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया जब इस बारे श्रीमती सरोज से बात की तो उन्होंने बताया कि मेरे पास 5 बच्चे हैं और गौरव सबसे छोटा है मेरा बेटा पढ़ाई में पहले से ही होशियार था और मैं इसे बहुत बड़ा अफसर बनाना चाहती थी लेकिन मेरे घर की हालत इतनी अच्छी नहीं थी कि मैं पढ़ाई का खर्चा उठा सकूं गौरव की नौकरी लगने पर गांव में एक प्रेरणा मिली है आने वाले समय में कोई ना कोई बच्चा या बच्ची गौरव से प्रेरणा लेकर सरकारी नौकरी पर लगने का प्रयास करेगा. गौरव के परिवार वालों ने फूल माला डालकर व मिठाई खिला कर गौरव का स्वागत किया

Comments


Upcoming News