दिव्यांगजनों ने वृक्षारोपण करके विश्व पर्यावरण दिवस मनाया

Khoji NCR
2021-06-05 10:25:02

ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में नुह ब्लॉक के विभिन्न गांव में दिव्यांगजनों द्वारा पेड़ लगाकर समाज को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी। दिव्यांगजनों ने

संदेश देते हुए कहा कि हम सभी के की जिम्मेदारी है कि पर्यावरण को बचाने के लिए हम सभी को अपना अपना योगदान देना चाहिए। और प्रत्येक व्यक्ति को हर वर्ष कम से कम एक वृक्ष लगाकर समाज हित में अपना योगदान देना चाहिए। सीआई-सीबीआर फॉर्म की तरफ से परियोजना विस्तार सहयोगी श्री राजकुमार ने बताया की आज दिव्यांगजनों ने वृक्षारोपण करके समाज को एक संदेश दिया है कि दिव्यांगजन भी समाज हित में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। हम सभी को उनसे प्रेरणा लेकर अपने जीवन में वृक्षारोपण करना चाहिए और अपने पर्यावरण को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। क्योंकि पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है वृक्षों से हमें ऑक्सीजन, खाद्य पदार्थ प्राप्त होते हैं वृक्षों से ही वर्षा होती है। उन्होंने बताया कि भविष्य में हमारी संस्था दिव्यांग जनों के साथ मिलकर करीब 5000 वृक्ष अलग-अलग गांवों में लगाएंगे। इसके लिए दिव्यांग जनों के साथ साथ गांव के प्रभावशाली व्यक्तियों का सहयोग लिया जाएगा ताकि यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल हो सके।

Comments


Upcoming News