ख़ोजी एनसीआर / सोनू वर्मा नूह। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम प्रतीक जैन ने कहा की 5 जून 1974 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। पर्यावरण संरक्षण करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी ह
। पर्यावरण के बिना जीवन असंभव है। इसलिए सभी को मिलकर पर्यावरण को बचाए रखने के प्रयास करने होंगे। शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीजेएम प्रतीक जैन ने कहा कि डीएलएसए की तरफ से पर्यावरण दिवस पर आमजन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित करने के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने लोगों को पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। इस अवसर पर एडीआर सेंटर में 03 पौधे लगाकर जनमानस को पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता का संदेश दिया। विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव व सीजेएम प्रतिक जैन ने पौधारोपण भी किया। उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक पौधारोपण करें तथा लगाए गए पौधों की देखभाल भी करें ताकि ये पौधे पेड़ बनें और पर्यावरण संरक्षण में सहायक हो सकें। इस मौके पर डालसा के सभी स्टाफ ने भाग लिया।
Comments