चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते जहां लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि इस काल में कोरोना बीमारी से संक्रमित लोग जिंदगी मौत से लड़ रह
हैं। ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की कमी होने के कारण मरीजों का इलाज करने में डॉक्टरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण लोगों को झोलाछाप डॉक्टरों के दरवाजे खटखटाने पढ़ रहे हैं। ऐसे में समाजसेवी राकेश जैन ने जिला उपायुक्त नूँह धीरेंद्र खड़गटा 500000 रूपये की आर्थिक राशि लोगों की मदद के लिए प्रदान की है। ताकि लोग इस महा बीमारी से पूर्ण रूप से निजात मिल सके और वह स्वस्थ रह सके। आपको बता दें समाजसेवी राकेश जैन किसी भी आपदा काल में लोगों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं तथा लोगों का सहयोग करने में पीछे नहीं हटते। वहीं दूसरी ओर शहर फ़िरोज़पुर झिरका में महिला आत्मनिर्भर समिति के नाम से संस्था चला रही महिलाओं की कार्यशैली से खुश होकर समाजसेवी राकेश जैन ने 31000 रुपये दान किए हैं ताकि महिलाएं भी समाज सेवा के कार्यों में पूर्ण रूप से भागीदारी निभा सके,मेवात क्षेत्र में पिछड़ी महिलाओं को आगे लाया जा सके। समाजसेवी राकेश जैन ने बताया कि भारत को आगे बढ़ाने में महिलाओं का विशेष योगदान रहा है इसी वजह से भारत को नारी प्रधान देश भी कहा गया है।
Comments