केरोना कॉल में जो दुनिया को अलविदा कह गए जिला उपायुक्त ने 2 मिनट का मौन धारण किया

Khoji NCR
2021-06-05 08:45:12

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह नूंह 05 जून दैनिक जागरण के सर्व धर्म प्रार्थना कार्यक्रम के तहत उपायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा ने आज अपने कैम्प कार्यालय से कोरोना काल में अपनी जान गवाने वाले लोगों क

दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा कोरोना से पीड़ित परिवारों को जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की। उपायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा ने दैनिक जागरण परिवार का धन्यवाद करते हुए कहा है कि कोरोना काल में इस तरह की सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है । कोरोना का यह समय अपने आप में एक विचित्र समय है क्योंकि जिस देश और संस्कृति को हम मानते हैं उसमें वसुधैव कुटुंबकम यह सब को मिलकर रहने का संदेश दिया जाता है लेकिन यह कोरोना काल कुछ ऐसा है कि जिस में हम जब तक एक दूसरे से सामाजिक दूरी नहीं बनाएंगे तब तक इसकी चेन को नहीं तोड़ सकते। ऐसे में बहुत जरूरी है कि हम भावनात्मक रूप से एक-दूसरे से जुड़ सकें और मिलकर इस लड़ाई का सामना कर सकें। उपायुक्त ने कहा कि इस कोरोना की वजह से क्या बुजुर्ग ,क्या बच्चे ,महिलाएं ,नौजवान हर वर्ग ने अपनी जान गवाई है मेरी संवेदनाएं उन सभी मृतकों और उनके परिवार वालों के लिए है लेकिन इसके साथ ही हमारी कोशिश यह भी है कि सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से हम किसी भी तरीके से उन परिवार वालों के काम आ सके। जो लोग इस कोरोना की बीमारी से ठीक हुए हैं मैं उनको भी बधाई देना चाहता हूं कि वह फिर से अपनी एक नई जिंदगी शुरु कर रहे हैं और जिस बीमारी ने इंसान को इंसान से दूर कर दिया वह उस को हराकर फिर से समाज का हिस्सा बने हैं । उपायुक्त ने कहा कि मैं अपने संदेश के जरिए कोरोना योद्धाओं को भी सलाम करता हूं जिन्होंने 24 घंटे सातों दिन ड्यूटी पर रहकर कोरोना संक्रमित लोगों की सेवा की है । कई डाक्टर ऐसे हैं जो लगातार कई दिनों तक अपने घर नहीं जा पाए। हमारे सुरक्षाकर्मी या फिर समाज से जुड़ा हुआ हर वह व्यक्ति जिसने इस लड़ाई में अपनी सहभागिता दिखाई है वह सब हमारे लिए कोरोना हैं और उन सब को पूरे जिला प्रशासन की तरफ से हमारा सलाम। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं, लेकिन फिर लापरवाही भारी पड सकती है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए लगातार नियमों का पालन करना जरूरी है नहीं तो कोरोना के संक्रमण का खतरा बरकरार रहेगा। उन्होंने आगे बताया कि जिले में कोरोना के केस भले ही कम हो रहें लेकिन अभी पूरी तरह से कोरोना का खतरा टला नहीं है इसलिए हम सभी को पूरी सावधानी बरतनी होगी, जैसे मास्क का प्रयोग, बार-बार अपने हाथों को साबुन से लगातार 20 सैकंड तक साफ करे ओर सैनीटाइजर का प्रयोग करते रहे तथा भीड़ भाड वाले इलाकों में जाने से बचे ओर दो गज दूरी का पालन अवश्य करें।

Comments


Upcoming News