खोजी /राकेश वर्मा पिनगवां।प्रबन्धक थाना पिनगंवा उप-निरीक्षक बीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने एक दर्जन चोरी, लूट, अवैध हथियार रखने व अन्य प्रकार की संगीन वारदातों में वांछित अपराधी
ाहुल निवासी फलैण्डी जिला नूंह को अवैध हथियार,रौंद व चोरी के टाटा-407 के साथ किया गिरफ्तार :- पुलिस प्रवक्ता कार्यालय जिला पुलिस नूंह से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रबन्धक थाना पिनगंवा उप-निरीक्षक बीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी करके मोहम्मदपुर-सटकपुरी रोड़ से जिला गुरुग्राम , भीलवाड़ा राजस्थान , बंसत कुन्ज साउथ दिल्ली , रेवाड़ी , चितौड़गढ राजस्थान व जिला नूंह की एक दर्जन चोरी, लूट, अवैध हथियार रखने व अन्य प्रकार की संगीन वारदातों में वांछित अपराधी राहुल निवासी फलैण्डी जिला नूंह को चोर चाबी, अवैध हथियार देसी कट्टा व चोरी के टाटा-407 के साथ काबू करने में सफलता हासिल की है । आरोपी को आज अदालत में पेश करके बरामदगी व वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ करने के लिये रिमांड पर लिया जायेगा । आरोपी से पूछताछ के दौरान और काफी वारदातों का खुलासा होने की सम्भावना है । पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 03.06.2021 को प्रधान सिपाही गजेन्द्र कुमार गश्त के दौरान मोहम्मदपुर पिनगंवा रोड़ पर मौजूद था । उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि राहुल पुत्र रसीद निवासी फलैण्डी चोर व बदमाश किस्म का व्यक्ति है और अपने पास अवैध हथियार रखता है ।जो धारुहेड़ा एरिया से चोरी की हुई गाड़ी टाटा 407 बंद बॉडी नं0 HR-47-D-9595 को लेकर सटकपुरी से मोहम्मद तेड़ रोड़ होता हुआ गांव जमालगढ़ जायेगा । जिस सूचना पर नाकाबंदी करके साथी कर्मचारियों की सहायता से आरोपी राहुल उपरोक्त को चोर चाबी, अवैध हथियार देसी कट्टा, 2 खाली खोल, 3 जिंदा रौंद व चोरी के टाटा-407 के साथ काबू किया । आरोपी के खिलाफ थाना पिनगंवा में सम्बधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई । प्राथमिक पूछताछ पर राहुल उपरोक्त ने उपरोक्त टाटा- 407 को सैक्टर 6 धारुहेड़ा से चोरी करना बयान किया व उपरोक्त मुकदमा के अतिरिक्त जिला गुरुग्राम में चोरी की 6 वारदात, थाना मॉडल जिला भीलवाड़ा राजस्थान में चोरी की 1 वारदात , थाना बंसत कुन्ज साउथ दिल्ली में चोरी की 2 वारदात , थाना गगराल जितौड़गढ़ राजस्थान में लूट व अवैध हथियार रखने की 1 वारदात व थाना धारुहेड़ा जिला रेवाड़ी में चोरी की 1 वारदात को अंजाम देना कबूल किया । आरोपी राहुल उपरोक्त की गिरफ्तारी की सूचना सम्बधित थानों की पुलिस को दी गई है । आरोपी राहुल उपरोक्त को आज नियमानुसार अदालत में पेश करके से गहनता से पूछताछ करने के लिये पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा ।
Comments