चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री के साथ सभी जिला उपायुक्तों ने की थी बैठक

Khoji NCR
2021-06-04 11:59:28

आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने से लेकर सोशल मीडिया तक को सशक्त करने की जरूरत नूंह , 04 जून : जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ आयोजित परिवार पहचान पत्र और क

ोरोना की समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया इस बैठक में जिला प्रशासन की तरफ से उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने 5 सूत्रीय एजेंडा भी रखा जिससे हम आने वाले वक्त में कोरोना की तीसरी लहर से बच सकते हैं । उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर की भयावहता को देखते हुए हमें तीसरी लहर से बचने के उपायों को सुदृढ़ करना होगा उन्होंने कहा कि तीसरी लहर से बचने के लिए स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूती देनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि हम स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर रूप से तैयार हो तो तीसरी लहर के कारण होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए आवश्यक उपकरणों दवाओं और आईसीयू बिस्तरों की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी । इसके लिए हमें कोरोना को लेकर अपने टीकाकरण अभियान में तेजी लानी होगी और इसका कड़ाई से विस्तार करना होगा । उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक साफ्टवेयर तैयार करना होगा जिसमें डॉक्टरों , स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों , दवाओं , दुआओं की खरीद भुगतान बिक्री संबंधी आदेश आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देगा । उन्होंने कहा कि पैरामेडिकल और संबद्ध स्टाफ की स्किलिंग पर जोर दिया जाना जरूरी है चूंकि वर्तमान स्वास्थ्य सुविधाओं में तकनीकी कार्मिकों की कमी है और जिले में इस तरह की सुविधाओं के विस्तार की आवश्यकता है, अतः यह उपयोगी होगा कि अस्पतालों में काम कर रहे अर्द्ध-चिकित्सा और संबद्ध कर्मचारियों की स्किलिंग/अप स्किलिंग प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर की तैयारी के लिए पर्याप्त स्टाफ की आवश्यकता है। इसलिए रिक्त पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि covid की सही जानकारी वे उससे बचने के सुझाव देने के लिए जिला स्तर पर सोशल मीडिया लैब की स्थापना जरूरी है । उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया लैब की स्थापना जिला स्तर पर सही जानकारी के प्रसार के लिए और नागरिकों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किए गए प्रश्नों पर 24×7 उत्तर देने के लिए की जा सकती है। उन्होंने भारत सरकार द्वारा चलाई गई आयुष्मान भारत योजना पर बल देने को भी कहा उन्होंने कहा कि जो कि इस योजना के लिए सूचीबद्ध किसी भी निजी अस्पताल में कोविड-19 का इलाज किया जाता है । अतः ऐसा सुझाव दिया जाता है कि आयुषमन भारत योजना के लिए अधिकतम योग्य व्यक्तियों के पंजीकरण पर विशेष बल दिया जाए।

Comments


Upcoming News