हथीन/माथुर : हरियाणा कांग्रेस कमेटी के महासचिव मौहम्मद बिलाल ने कहा कि कृषि सम्बंधित तीन काले कानूनों के खिलाफ देशभर के लाखों किसान अपना घर छोडकर परिवार सहित सडकों पर रहने को मजबूर हैं, वहीं
रकार किसानों पर अत्याचार कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार हठधर्मी छोड तुरंत इन तीन काले अध्यादेश को वापिस ले, अन्यथा सरकार को इसके गम्भीर परिणाम भुगतने पडेंगे। उन्होंने कहा कि सत्ता के नशे में चूर केन्द्र सरकार शायद यह भूल चुकी है, आज देश की सवा सौ करोड से भी अधिक जनता का पेट ये किसान ही भरते हैं। इसके विपरित सरकार किसानों की बात सुनने की बजाय उन पर आंसू गैंस, लाठी चार्ज व तेज पानी की बौछार कर रही है, जो बडे शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि आज किसानों के इस आंदोलन को एक सप्ताह होने जा रहा है, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है। कांग्रेसी नेता मौहम्मद बिलाल ने कहा कि किसान शांतिपूर्ण तरीके से अपना आंदोलन चला रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी आवाज को दबाना चाहती है। उन्होंने कहा कि क्या सरकार के पास किसानों की बात को सुनने के लिए समय ही नहीं है, जो तारीख पर तारीख लगा रही है। जबकि किसानों के इस आंदोलन की जानकारी सरकार को महीनों पहले ही थी। बावजूद इसके सरकार ने किसानों की बात सुनने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों को अपना गुलाम बनाकर देश के पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाना चाहती है। जोकि किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने जल्द से जल्द किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया तो इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पडेगा।
Comments