बच्चों को है समझाना, बेवजह घर से बाहर नहीं जाना है-सीएमओ

Khoji NCR
2021-06-03 13:33:10

हथीन/माथुर सिविल सर्जन डा. ब्रहमदीप सिंह ने बताया कि घर पर अपने बच्चे को उनकी रूचि के मुताबिक कार्यों में व्यस्त रखे और उन्हें कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन करने के बारे में समझाएं। जिला स्

ास्थय विभाग द्वारा पै्रस नोट के माध्यम से सिविल सर्जन डा. ब्रहमदीप सिंह ने जिलावासियों से आहवान किया है कि वे अपने बच्चों को समझाएं कि बिना वजह घर से बाहर न जाएं। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर सफाई, दवाई, कडाई से कोरोना से आसानी से लडाई जीत सकते हैं। इसके लिए सभी जिलावासियों को कोविड गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है। डॉ. ब्रह्मदीप ने बताया कि कोरोना इतना भयंकर रूप ले रहा है। ये दूसरी लहर लोगों में डर पैदा कर रही है। उन्होंने जिलावासियों से आग्रह किया कि हमें खड़े रहना होगा और संयम से काम लेना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना से घर पर ही रहकर अपने आप को बचाकर रखें। कोरोना से डरना नहीं बल्कि हमें लडऩा है।

Comments


Upcoming News