हथीन/माथुर हथीन की सडकों पर अधिकांश डम्फर बिना नम्बर के बेखौफ दौड रहे हैं। डम्फर चालकों ने डम्फरों के पीछे न तो हाई सिक्योरटी नम्बर प्लेट लगवाई हुई है और न ही नम्बर अंकित करवाए हुए हैं। यदि कि
सी डम्फर के पीछे नम्बर लिखे भी हुए हैं तो डम्फर चालकों ने उन पर ग्रीस अथवा कालिख पोती हुई है। जिसके चलते लिखे हुए नम्बरों को पढा नहीं जा सकता। यह सब ऐसे वाहन चालक इसलिए करते हैं क्योंकि इनमें ज्यादातर चालक अंडर ऐज होते हैं और डम्फरों को सडक पर लापरवाही एवं तेज गति से दौडाते हैं। दुर्भाग्यवश यदि कोई दुर्घटना हो जाए तो कोई डम्फर का नम्बर नोट नहीं कर सके और आसानी से फरार हो जाएं। आश्चर्य की बात तो यह है कि उक्त सभी डम्फर यहां से निकलकर जिला मुख्यालय की सडकों पर भी चलते हैं। जहां पर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों का कार्यालय है, लेकिन अधिकारी इस संदर्भ में क्यों मूकदर्शक बने हुए हैं, यह तो वहीं जाने। लोगों की मांग है कि सरकार ऐसे वाहनों पर सख्ती से अंकुश लगाए।
Comments