चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- कोरोना की दूसरी लहर में जहां लोग आए दिन को कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। इस महा बीमारी के कारण कुछ लोगों की मृत्यु हो गई और वह स्वर्ग सिधार गए, ऐसे माहौल में सिविल सर्ज
न टीम की डॉक्टर स्वाति एसएमओ कृष्ण कुमार के नेतृत्व में फील्ड में उतर कर लोगों की सेवा करने का जिम्मा लिया है। आपको बता दें पिछले दो महीनें से इस कोरोना की जबरदस्त लहर में कोरोना संक्रमित लोगों के दवाई प्रदान करना व उनकी देखभाल करना तथा शहर के समस्त वार्डों में डोर टू डोर जाकर लोगों का कोरोना टेस्ट कर आरटी पीसीआर सैंपल ले रहे हैं। ताकि कोरोना की दूसरी लहर मैं लोगों को इस महामारी से निजात दिलाया जा सके।वहीँ डॉ स्वाति पूरी मुस्तैदी के साथ इस कोराना काल में अपनी जान जोखिम में रखकर लोगों की देखभाल कर रही हैं और शहर की गलियों व चौराहों पर जाकर लोगों से पूछा जा रहा है कि उन्हें किसी प्रकार का जुखाम,खांसी या बुखार की हरारत तो नहीं। उन्होंने पिछले दो महीने से अभी तक अपनी ड्यूटी से किसी प्रकार का अवकाश नहीं लिया हैं। और अपने स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन टीम के साथ शहर के साथ-साथ गांवों में भी लोगों के देखभाल कर रही हैं और समय पर दवाई उपलब्ध करा रही है। वही पत्रकार वार्ता में डॉ स्वाति ने बताया स्वास्थ्य विभाग की सिविल सर्जन टीम अपनी ड्यूटी पर कायम है सभी लोग निडर होकर अपना कोरोना टेस्ट कराएं, अगर लोगों के जुखाम खांसी बुखार की हरारत की शिकायत होती है अपने पास के साथ स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र में जाकर तुरंत अपना इलाज कराएं। इस भयंकर कोरोना की लहर में सभी लोग कोरोना की चैन तोड़ने में सरकार पर प्रशासन का पूरा सहयोग करें ताकि मेवात क्षेत्र भी कोरोना की लड़ाई लड़ने में आगे आ सके।
Comments