ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूंह। जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर से निपटने में वैक्सीनेशन की अहम भूमिका होगी, लिहाजा जितनी तेजी से बड़ी आबादी का टीकाकरण हो
ाएगा, हम सब उतने अधिक सुरक्षित होंगे । । उन्होंने कहा कि कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि अगर कोरोना की तीसरी लहर आई तो बच्चे इस वायरस की चपेट में ज्यादा आएंगे । ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि तीसरी लहर तक देश में ज्यादातर वयस्क लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग जाएगी । ऐसे में ये लोग बच्चों के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित रहेंगे । अभी तक जो कोरोना वैक्सीन बनी है उनका ट्रायल 16 साल से ज्यादा उम्र के लोगों पर ही किया गया है। उन्होंने बच्चों को कोरोनावायरस से बचाने के लिए कहा कि किसी भी वायरस से बचने के लिए हमारी इम्यूनिटी का मजबूत होना बहुत जरूरी है । अगर शरीर में रोग प्रतिरोदक क्षमता अच्छी होगी तो बीमारियां कम होंगीं । मल्टीविटामिन भी आपकी इम्यूनिटी को मजबूत करती हैं जिससे आपका शरीर बीमारियों से लड़ सके । ऐसे में बच्चों को कोरोना में सुरक्षित रखने के लिए हेल्दी खाना खिलाएं । फल और सब्जियां, फ्रूट जूस भरपूर मात्रा में खिलाएं । बच्चों को धूप में बैठने के लिए कहें । उनके खाने में अंडे शामिल करें । अगर बच्चों में खाने-पीने की आदत अच्छी हैं तो बीमारियां और कोरोना वायरस भी ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा पाता है । लेकिन जो कमजोर और कुपोषित बच्चों को संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है । इसलिए बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ाने की कोशिश करें ।
Comments