: नूंह से राजस्थान बार्डर तक फोरलेन की मंजूरी देने पर भाजपा नेता जताया मुख्यमंत्री का आभार। पुष्पेंद्र शर्मा। फिरोजपुर झिरका : भाजपा नेता एवं पार्टी के फिरोजपुर झिरका विस क्षेत्र से प्रत्य
शी रहे आलम मुंडल ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नेक नीति से समुचित प्रदेश और मेवात का विकास चहुंमुखी विकास हो रहा है। वो जो कहते हैं और जो वादा क्षेत्र की जनता से करते हैं उसपर वो पूरा उतरते हैं। मुख्यमंत्री ने हाल ही में मेवात की बहुचर्चित एवं दशकों पुरानी फोरलेन सडक़ की मांग को पूरा कर अपनी घोषणा को अमलीजामा पहनाने का काम किया है। आलम मुंडल ने फिरोजपुर झिरका में पत्रकारों को बताया कि वर्ष 2016 में विधानसभा क्षेत्र के गांव चांदडाका में मुख्यमंत्री की विशाल जनसभा आयोजित हुई थी। इस जनसभा में उनकी ओर से क्षेत्र की बहुचर्चित नूंह-फिरोजपुर झिरका फोरलेन की मांग रखी गई थी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनसभा में क्षेत्र की जनता को आश्वस्त करते हुए घोषणा की थी कि प्रदेश सरकार क्षेत्र की उक्त मांग को जल्द ही पूरा करेगी। मुख्यमंत्री ने वर्तमान में इस मांग को पूरा कर यह बता दिया कि वे मेवात के सच्चे हितैषी हैं। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार मेवात के उज्जवल विकास के लिए आए दिन नई राह विकसित कर रही है। प्रदेश सरकार मेवात में करीब साढ़े पांच हजार करोड़ रुपये के विकास करवा चुकी है। बात चाहे बिजली-पानी और बुनियादी सुविधाओं की सभी मद में सरकार ने काम करके दिखाया है। उन्होंने सडक़ के चारमार्गीय करे जाने पर प्रदेश सरकार के साथ-साथ क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का आभार व्यक्त किया है।
Comments