विश्वपर्यावरण दिवस पर पौधारोपण की फ़ोटो खिंचिए व भेजिए युवा विंग हरियाणा की हेल्पलाइन 8295782959 पर ॰बेस्ट फ़ोटो को मिलेगा नगद प्रोत्साहन इनाम व गिफ़्ट हैम्पर। कुरुक्षेत्र, 3जुन ( सुदेश गोयल):आम आ
मी पार्टी युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष गौरव बख्शी ने प्रेस वार्ता में बताया कि आम आदमी पार्टी हरियाणा की युवा विंग 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है ।इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं व छात्रों में पेड़ पौधों व प्रकृति के प्रति सचेतना जागृत करना है।जिससे कि वह प्रकृति के क़रीब आकर उसका महत्व गहनता से समझ सकें। प्रतियोगिता की शैली बहुत सरल रखी गयी है।भाग लेने के इच्छुक साथी विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को शाम 7 बजे तक अपनी पौधारोपण करते हुए एक फ़ोटो 'आप' युवा विंग हरियाणा की हेल्पलाइन 8295782959 whatsapp पर भेजें। सबसे बेहतर चित्र का चयन कमेटी द्वारा किया जाएगा ।जिसके बाद रात्रि 10 बजे तक परिणाम घोषित कर दिए जाएँगे।जीतने वाले प्रतिभागी को नगद प्रोत्साहन राशि व गिफ़्ट हैम्पर इनाम के तौर पर दिए जाएँगे।इस प्रतियोगिता में किसी भी उम्र के साथी भाग ले सकते हैं। गौरव बख्शी ने कहा कि सांसद डॉ सुशील गुप्ता ने जो लक्ष्य बेहतर हरियाणा बेहतर भारत का लिया है,आम आदमी पार्टी युवा विंग हरियाणा उसे साकार करने में पूरे जोश व होश के साथ काम लेगी। उन्होंने पर्यावरण के बारे बात करते हुए कहा कि प्रकृति हमारी वास्तविक माँ की तरह होती है जो हमें कभी नुकसान नहीं पहुँचाती बल्कि हमारा पालन-पोषण करती है। सुबह जल्दी प्रकृति के गोद में टहलने से हम स्वस्थ और मजबूत बनते है साथ ही ये हमें कई घातक बीमारीयों जैसे डायबिटिज, स्थायी हृदय घात, उच्च रक्त चाप, लीवर संबंधी परेशानी, पाचन संबंधी समस्या, संक्रमण, दिमागी समस्याओं आदि से भी दूर रखता है।भगवान के द्वारा प्रकृति में सभी को अपनी शक्ति और विशिष्टता उपलब्ध करायी गई है। इसमें इसके कई रुप है जो मौसम दर मौसम और यहाँ तक कि मिनट दर मिनट बदलते रहते है जैसे समुद्र सुबह के समय चमकीला नीला दिखाई देता है लेकिन दोपहर के समय हरित मणी रंग सा दिखाई पड़ता है। आकाश पूरे दिन अपना रंग बदलता रहता है सूर्योदय में पीला गुलाबी, दिन के समय आँखे चौंधियाने वाला नीला रंग, चमकदार नारंगी सूर्यास्त के समय और रात के समय बैंगनी रंग का। हमारा स्वाभाव भी प्रकृति के अनुसार बदलता है जैसे खुश और आशावादी सूरज के चमकने के समय, बरसात के समय और वसंत के समय। हम चाँदनी रोशनी में दिल से खुशी महसूस करते है, तेज धूप में हम ऊबा हुआ और थका महसूस करते है। कुदरत के पास कुछ परिवर्तनकारी शक्तियाँ है जो हमारे स्वाभाव को उसके अनुसार बदलते है। रोगी को अपनी बीमारी से बाहर निकालने के लिये प्रकृति के पास शक्ति है अगर उनको जरुरी और सुहावना पर्यावरण उपलब्ध कराया जाये। हमारे स्वस्थ जीवन के लिये प्रकृति बहुत जरुरी है। इसलिये हमें इसको खुद के लिये और अगली पीढ़ी के लिये संरक्षित रखना चाहिये। हमे पेड़ों और जंगलों को नहीं काटना चाहिये, हमें अपने गलत कार्यों से महासागर, नदी और ओजोन परत को नुकसान नहीं पहुँचाना चाहिये, ग्रीन हाउस गैस को नहीं बढ़ाना चाहिये तथा अपने निजी स्वार्थों के कारण पर्यावरण को क्षति नहीं पहुँचाना चाहिये। हमें अपने प्रकृति के बारे में पूर्णत: जागरुक होना चाहिये और इसको बनाए रखने का प्रयास करना चाहिये जिससे धरती पर जीवन हमेशा संभव हो सके।
Comments